Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक संस्कृत मॉडल पेपर 2024| 10th Sanskrit Model Set 2024

0

इसे जरूर पढ़े

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024 : मेरे प्यारे साथियों आप भी बिहार बोर्ड से अपनी पढाई कर रहे है और आप 2024 के मुख्या परीक्षा को Target कर रहे है तो विगत पिछले वर्षों में बिहार बोर्ड के द्वारा  जितने भी महत्वपूर्ण  वाश्तुनिष्ट प्रश्न (Objective Question ) परीक्षा में  बार-बार पूछे गए है मैं  उन सभी  महत्वपूर्ण  प्रश्नो का संकलन कर संस्कृत का मॉडल पेपर 2024 तैयार किया हूँ | ताकि आप भी मेरे द्वारा तैयार किये गए Sanskrit Sample Paper का अध्यन कर State/District Toppers में अपना स्थान निश्चित कर सकें | Sanskrit  Objective question | 10th Sanskrit objective Modal Paper | Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024

10th Sanskrit Sample Paper 2024

1. बहती नदी कहाँ मिलती है ?

(A) सरोवर में
(B) नदी में
(C) समुद्र में
(D) तालाब में

उत्तर – (C) समुद्र में

2. जंतु के हृदयरूपी गुफा में क्या स्थित है ?

(A) आत्मा
(B) शरीर
(C) देवता
(D) राक्षस

उत्तर – (A) आत्मा

3. ‘वेदाहमेतं पुरुषं महान्तं………विद्यतेऽयनाय’ । मंत्र किस उपनिषद् से लिया गया है ?

(A) कठोपनिषद् से
(B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से
(C) मुण्डकोपनिषद से
(D) ईशावास्योपनिषद् से

उत्तर – (B) श्वेताश्वेतरोपनिषद् से

4. ‘साधु’ शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप कौन है ?

(A) साधो:
(B) साधो
(C) साधौ
(D) साधुषु

उत्तर – (C) साधौ

5. नदी शब्द का सप्तमी एकवचन का रूप क्या है ?

(A) नद्याम्
(B) नदीम्
(C) नदीन्
(D) नद्यः

उत्तर – (A) नद्याम्

6. ‘गुरुणाम्’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) प्रथमा
(B) द्वितीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी

उत्तर – (D) षष्ठी

 

7. स्यन्दमानाः नद्यः कुत्र मिलन्ति ?

(A) नद्याम्
(B) सरोवरे
(C) समुद्रे
(D) तडागे

उत्तर – (C) समुद्रे

8. ‘रघुवंशम्’ किनकी कृति है ?

(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) कालिदास
(D) माघ

उत्तर – (C) कालिदास

9.कस्य राज्य राजधानीनगरं पाटलिपुत्रम् अस्ति ?

(A) बिहारप्रदेशस्य
(B) उत्तरप्रदेशस्य
(C) मध्यप्रदेशस्य
(D) गुजरातप्रदेशस्य

उत्तर – (A) बिहारप्रदेशस्य

10. काव्यमीमांसा नामक ग्रन्थं कः अलिखत् ?

(A) राजशेखरः
(B) दामोदरगुप्तः
(C) चन्द्रगुप्तः
(D) मेगास्थनीज:

उत्तर – (A) राजशेखरः

11. राजशेखर की रचना कौन-सी है ?

(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमत
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण

उत्तर – (A) काव्यमीमांसा

Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024

12. पाटलिपुत्र किस महापुरुष की जन्म स्थली है ?

(A) गुरुनानक
(B) महावीर
(C) गुरुगोविन्द सिंह
(D) गौतम बुद्ध

उत्तर – (C) गुरुगोविन्द सिंह

13. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?

(A) शंकर
(B) शिव शंकर
(C) मूल शंकर
D) ऊमा शंकर

उत्तर – (C) मूल शंकर

14. उपनिषदः कान् प्रकटयन्ति ?

(A) बौद्धसिद्धान्तान
(B) जैनसिद्धान्तान
(C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्
(D) सांख्य सिद्धांतः

उत्तर – (C) दर्शनशास्त्र सिद्धान्तान्

15. ‘मङ्गलम्’ पाठे कति मन्त्राः संकलिताः सन्ति ?

(A) दश
(B) अष्ट
(C) पञ्च
(D) त्रयोदश

उत्तर – (C) पञ्च

16. “गुरुणाम्’ किस विभक्ति का रूप है ?

(A) द्वितीया
(B) तृतीया
(C) पंचमी
(D) षष्ठी

उत्तर – (D) षष्ठी

17. ‘पा’ धातु का रूप लङ् लकार मध्यम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?

(A) पिबेत्
(B) पिब
(C) अपिब:
(D) पिबेम

उत्तर – (C) अपिब:

18. “तिष्ठेः’ में मूलधातु क्या है ?

(A) स्था
(B) गम्
(C) तिष्ठ
(D) पा

उत्तर – (A) स्था

19. ‘कृ’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एक वचन में क्या होता है ?

(A) कुरु
(B) कुरुतः
(C) कुर्याः
(D) कुर्यु:

उत्तर – (A) कुरु

20. चन्द्रगुप्त किस वंश का संस्थापक था ?

(A) मौर्यवंश
(B) मुगलवंश
(C) परमारवंश
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) मौर्यवंश

21. वीरेश्वर कौन था ?

(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी

उत्तर – (B) मिथिला का मंत्री

22. मिथिला का मंत्री कौन था ?

(A) बुद्धिवीर
(B) कर्मवीर
(C) धर्मवीर
(D) वीरेश्वर

उत्तर – (D) वीरेश्वर

23. ‘कोऽपि तथा धार्मिको नास्ति …… कटैस्मिान् प्रावृणोति’? किसने कहा ?

(A) पहला आलसी
(B) दूसरा आलसी
(C) तीसरा आलसी
(D) चौथा आलसी

उत्तर – (C) तीसरा आलसी

10th Sanskrit objective Modal Paper

24. शंकरचरितस्य रचनाकारः का?

(A) पुष्पादीक्षितः
(B) तिरुमलाम्बा
(C) गंगादेवी
(D) पण्डिता क्षमारावः

उत्तर – (D) पण्डिता क्षमारावः

 

25. ‘इष्’ धातु का रूप लोट् लकार मध्यम पुरुष एकवचन में क्या होता है ?

(A) एच्छम्
(B) इच्छतु
(C) इच्छ
(D) इच्छत

उत्तर – (C) इच्छ

26. ‘अन्वयः का संधिविच्छेद क्या होगा ?

(A) अन् + वयः
(B) अनु + यः
(C) अनु + वयः
(D) अनु + वय

उत्तर – (A) अन् + वयः

27. अ + उ के मेल से कौन-सा नया वर्ण बनेगा ?

(A) ऊ
(B) ओ
(C) औ
(D) अव

28. जनक की सभा में शास्त्रार्थकुशला कौन विदुषी रहती थी ?

(A) पुष्पादीक्षित
(B) गार्गी
(C) गंगादेवी
(D) पंडित क्षमाराव

उत्तर – (B) गार्गी

29. इन्द्राणी का वर्णन किस वेद में है ?

(A) अथर्ववेद
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) कोई नहीं

उत्तर – (B) ऋग्वेद

30. समाज की गाड़ी कैसे चलती है ?

(A) पुरुषों से
(B) नारियों से
(C) पुरुष और नारियों से
(D) बच्चों से

उत्तर – (C) पुरुष और नारियों से

 

31. के गीतकानि गायन्ति ?

(A) ईश्वरः
(B) मनुष्याः
(C) देवाः
(D) दानवाः

उत्तर – (C) देवाः

32. आ + औ के मेल से कौन नया शब्द बनेगा ?

(A) आव
(B) औ
(C) अव
(D) वा

उत्तर – (B) औ

 

33. ‘अशान्ति’ किस समास का उदाहरण है :

(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) नञ्
(D) अव्ययीभाव

उत्तर – (C) नञ्

34. बहुब्रीहि समास का एक उदाहरण कौन है ?

(A) हरिहरौ
(B) दलितबालकम्
(C) शिक्षाविहीना
(D) दिगम्बरः

उत्तर – (D) दिगम्बरः

35. यैर्जन्म लब्धं नृषु …..…मुकुन्दसेवौपयिकं स्पृहाः हिनः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।

(A) भारतम्
(B) विशाला
(C) देवाः
(D) भारताजिरे

उत्तर – (D) भारताजिरे

Sanskrit  Sample Paper 2024

36. भारतभूमि किससे सेवित है ?

(A) सागर
(B) पर्वत
(C) झरना
(D) उपर्युक्त सभी से

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी से

37. जगत का गौरव कौन है ?

(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) बंगलादेश

उत्तर – (B) भारत

38. वेद की पढ़ाई शुरू करना किस संस्कार के अन्तर्गत आता है ?

(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) गृहस्थ संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार

उत्तर – (D) शिक्षा संस्कार

39. किस संस्कार के द्वारा मनुष्य गृहस्थ जीवन में प्रवेश करता है ?

(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) गृहस्थ संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार

उत्तर – (C) विवाह संस्कार

40. ‘सचिवालयः’ का विग्रह कौन है ?

(A) सचिवानाम् आलयः
(B) सचिवालस्य आलयः
(C) सचिवः आलयः
(D) सचिवेषु आलयः

उत्तर – (A) सचिवानाम् आलयः

41. “नि’ उपसर्ग से कौन-सा शब्द नहीं बनेगा ?

(A) निरोधः
(B) निराकार:
(C) नियोजन
(D) नियोगः

उत्तर – (B) निराकार

42. ‘अनुकृति’ में कौन-सा उपसर्ग है ?

(A) आनु
(B) अनु
(C) अप
(D) अव

उत्तर – (B) अनु

43. ‘अथ’ उपसर्ग के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?

(A) अपना
(B) आहारः
(C) अपयशः
(D) आयोगः

उत्तर – (C) अपयशः

44. मरने के बाद कौन-सा संस्कार सम्पन्न होता है ?

(A) जन्म पूर्व संस्कार
(B) अंत्येष्टि संस्कार
(C) विवाह संस्कार
(D) शिक्षा संस्कार

उत्तर – (B) अंत्येष्टि संस्कार

45. प्रश्नोत्तररूपे कः ग्रन्थः अस्ति ?

(A) मनुस्मृतिः
(B) मेघदूतम्
(C) विदुरनीतिः
(D) मृच्छकटिकम्

उत्तर – (C) विदुरनीतिः

 

46. क्षमा किसकी हत्या करता है ?

(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध

उत्तर – (D) क्रोध

Class 10th Sanskrit Official Model Paper

47. कौन सर्वश्रेष्ठ धन है ?

(A) धर्म
(B) अर्थ
(C) काम
(D) क्रोध

उत्तर – (A) धर्म

48. किससे सुख की प्राप्ति होती है ?

(A) धर्म से
(B) अहिंसा से
(C) काम से
(D) क्रोध से

उत्तर – (B) अहिंसा से

49. ‘दृश् + अनीयर’ से कौन शब्द बनेगा ?

(A) दर्शनीयम्
(B) दर्शनम्
(C) दृष्ट्वा
(D) दृष्टः

उत्तर – (A) दर्शनीयम्

50. ‘रम्+घञ्’ से कौन शब्द बनेगा ?

(A) रामः
(B) रमः
(C) रमा
(D) रमण्

उत्तर – (A) रामः

51. ‘आदाय’ का धातु-प्रत्यय क्या है ?

(A) आ + दा + ल्यप्
(B) आ + दा + क्त्वा
(C) आ + दा+ यत्
(D) आ + दा + क्त

उत्तर – (A) आ + दा + ल्यप्

52. ‘कार्यम्’ का धातु-प्रत्यय कौन है ?

(A) कृ + ण्यत्
(B) कृ + यत्
(C) कृ + ल्यप्
(D) कृ + क्यप्

उत्तर – (A) कृ + ण्यत्

53. भीखनटोलां द्रष्टुं कः आगतः ?

(A) लेखकः
(B) महात्मा
(C) शिक्षकः
(D) शिष्यः

उत्तर – (C) शिक्षकः

54. बालक किसके शिक्षण शैली से आकृष्ट हुआ ?

(A) शिक्षक के
(B) प्रधानाध्यापक के
(C) प्रशिक्षक के
(D) पंडित के

उत्तर – (A) शिक्षक के

55. स्नातक परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किसकी ख्याति बढ़ी ?

(A) शिक्षक की
(B) महाविद्यालय की
(C) रामप्रवेश राम की
(D) रामप्रवेश के पिता की

उत्तर – (A) शिक्षक की

56. स्वामी दयानन्दस्य रचना कः अस्ति ?

(A) सत्यार्थप्रकाशः
(B) रामायणम्
(C) वेदः
(D) पुराणम्

उत्तर – (A) सत्यार्थप्रकाशः

57. सत्यार्थ प्रकाश किसकी रचना है ?

(A) स्वामी दयानन्द
(B) राम मोहन राय
(C) विनोबा भावे
(D) अरविन्द

उत्तर – (A) स्वामी दयानन्द

58. कौन-सा प्रत्यय कृत-प्रत्यय नहीं है ?

(A) अण्
(B) क्त
(C) क्तिन्
(D) ल्यप्

उत्तर – (A) अण्

59. ‘क्रियाविशेषणे द्वितीया’ इस सूत्र का उदाहरण है-

(A) विष्णु समुद्रं अधितिष्ठति ।
(B) हरिः वलिं वसुधां याचते
(C) सीता मधुरं गायति ।
(D) सः अजां ग्रामं नयति ।

उत्तर – (C) सीता मधुरं गायति

 

60. ‘छात्राः विद्यालये पठन्ति ।’ इस वाक्य में किस सूत्र से सप्तमी विभक्ति हुई है ?

(A) आधारोधिकरणम्
(B) सप्तम्यधिकरणे
(C) अधिकरणे सप्तमी
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

Sanskrit vvi Objective question 2024

61. आर्य समाज की स्थापना कब हुई ?

(A) 1985
(B) 1875
(C) 1705
(D) 1930

उत्तर – (B) 1875

62. ‘रघुवंशमहाकाव्यम्’ कस्य रचना अस्ति ?

(A) महाकविभासस्य
(B) कालिदासस्य
(C) चाणक्यस्य
(D) वाणभट्टस्य

उत्तर – (B) कालिदासस्य

63. मंदाकिनी वर्णन पाठ में किस नदी का वर्णन है ?

(A) गंगा
(B) यमुना
(C) मंदाकिनी
(D) गंडक

उत्तर – (C) मंदाकिनी

64. मन्दाकिनी नदी में कौन स्नान करते हैं ?

(A) मृग
(B) पक्षी
(C) नर
(D) ऋषि

उत्तर – (D) ऋषि

65. कः वंशहीनः असीत् ?

(A) पथिक:
(B) वृद्धव्याघ्रः
(C) मानुषः
(D) वानरः

उत्तर – (B) वृद्धव्याघ्रः

66. ‘सः अजां ग्रामं नयति’ इस वाक्य के ‘अजां’ पद में किस सूत्र से द्वितीया विभक्ति हुई है ?

(A) कर्तुरीप्सीततं कर्म
(B) क्रिया विशेषणे द्वितीया
(C) अकथितं च
(D) तथायुक्तंचानीप्तिसतम्

उत्तर – (C) अकथितं च

67. बिना बुलाए कौन आता है ?

(A) सज्जन
(B) दुर्जन
(C) मूर्ख
(D) कोई नहीं

उत्तर – (C) मूर्ख

68. ‘नीतिश्लोका’ पाठ महाभारत के किस पर्व से संकलित है?

(A) वन पर्व
(B) उद्योग पर्व
(C) शान्ति पर्व
(D) भीष्म पर्व

उत्तर – (B) उद्योग पर्व

69. ‘कर्मवीर कथा’ समाजस्य कस्य पुरुषस्य कथा वर्तते ?

(A) धनिकस्य
(B) दलितस्य
(C) अल्पसंख्यकस्य
(D) कुलीनस्य

उत्तर – (D) कुलीनस्य

70. कः लोभाकृष्टः अभवत् ?

(A) पथिक:
(B) वृद्धव्याघ्रः
(C) मानुषः
(D) वानरः

उत्तर – (A) पथिक

71. दुराचारी कौन था ?

(A) दानव
(B) दुर्जन
(C) सज्जन
(D) व्याघ्र

उत्तर – (D) व्याघ्र

72. पथिक क्या था ?Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024

(A) सत्यवादी
(B) लोभी
(C) धार्मिक
(D) विश्वासी

उत्तर – (B) लोभी

73. पथिक किसके द्वारा मारा और खाया गया ?

(A) बूढ़े बाघ द्वारा
(B) भेड़िया द्वारा
(C) भालू द्वारा
(D) सिंह द्वारा

उत्तर – (A) बूढ़े बाघ द्वारा

Sanskrit vvi objective question 2024

74. जनकस्य सभायां शास्त्रार्थकुशला का ?

(A) क्षमारावः
(B) मिथिलेश कुमारी मिश्रः
(C) शांति देवी

उत्तर – (C) शांति देवी

75. ‘मृगः व्याघ्रात् विभेति’- ‘व्याघ्रात’ में कौन विभक्ति है ?

(A) तृतीया
(B) चतुर्थी
(C) पंचमी
(D) षष्ठी

उत्तर – (D) षष्ठी

 

76. भीखनटोला किस प्रांत में है ?

(A) बिहार में
(B) उत्तरप्रदेश में
(C) मध्यप्रदेश में

(D) राजस्थान में

उत्तर – (D) बिहार में

77. कर्मवीर कहाँ का रहनेवाला था ?

(A) भीखनटोला का
(B) जीवनटोला का
(C) रामाटोला का
(D) रोहनटोला का

उत्तर – (A) भीखनटोला का

78. कर्णः कं कवचं कुण्डलं च ददाति ?

(A) इन्द्रम्
(B) भीष्मम्
(C) कृष्णम्
(D) युधिष्ठिरम्

उत्तर – (A) इन्द्रम्

79. ‘कर्णस्य दानवीरता’ पाठ के लेखक कौन हैं ?

(A) भास
(B) कालिदास
(C) तुलसीदास
(D) मिथिलेश कुमारी मिश्र

उत्तर – (A) भास

80. समय परिवर्तन के साथ कौन नष्ट हो जाता है ?

(A) शिक्षा
(B) भिक्षा
(C) धन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) शिक्षा

81. अर्जुन किसके पक्ष से युद्ध लड़ रहा था ?

(A) कौरव
(B) पांडव
(C) राम
(D) हनुमान

उत्तर – (B) पांडव

82. परपीडनं कस्मै जायते ?

(A) स्वार्थाय
(B) परमार्थाय
(C) आत्मनाशाय
(D) आत्मविकासाय

उत्तर – (C) आत्मनाशाय

83. रात्रिजागरणं विहाय मूलशंकरः ……. गतः । रिक्त स्थानानि पूरयत ।

(A) गृहम्
(B) विद्यालयम्
(C) वस्त्रालयम्
(D) भोजनालयम्!

उत्तर – (A) गृहम्

 

84. ‘वेदभाष्य’ की रचना किसने की ?Class 10th Sanskrit Sample Paper 2024

(A) विरजानन्द ने
(B) दयानन्द ने
(C) विद्यासागर ने
(D) ज्योतिबा फूले ने

उत्तर – (B) दयानन्द ने

85. राजा ……………. धनं ददाति । इस वाक्य के रिक्त स्थान में कौन सा पद होगा?

(A) निर्धनं
(B) निर्धनाय
(C) निर्धने
(D) निर्धनैः

उत्तर – (B) निर्धनाय

Bihar board class 10th Sanskrit vvi question

86. ………….. गंगा प्रभवति । इस वाक्य के रिक्त स्थान में कौन-सा पद होगा?

(A) हिमालयात्
(B) हिमालये
(C) हिमालयम
(D) हिमालयेन

उत्तर – (A) हिमालयात्

87. विश्वशांति को कौन काल माना जा सकता है ?

(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल

उत्तर – (A) सूर्योदय

88. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?

(A) राष्ट्रसंघ
(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

उत्तर – (B) संयुक्त राष्ट्रसंघ

89. छात्राः कस्य अभिवादनं कुर्वन्ति ?

(A) शिक्षकस्य
(B) छात्रस्य
(C) बालकस्य
(D) नृपस्य

90. मीमांसा दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल
(B) पतंजलि
(C) गौतम
(D) जैमिनी

उत्तर – (D) जैमिनी

91. वेदान्त दर्शन के संस्थापक कौन हैं ?

(A) कपिल
(B) पतंजलि
(C) गौतम
(D) बदरायण

उत्तर – (D) बदरायण

92. ‘अपादाने पञ्चमी’ सूत्र का उदाहरण है

(A) वृक्षात् पत्रं पतति
(B) स्वाध्यान्मा प्रमदः
(C) आसमुद्रात् पर्वतः विद्यते
(D) ब्राह्मणः प्रजा प्रजायते

उत्तर – (A) वृक्षात् पत्रं पतति

93. ‘उच्चारणम्’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

(A) उत् + चारणम्
(B) उच् + चारणम्
(C) उच्च + आरणम्
(D) उ + चारणम्

उत्तर – (A) उत् + चारणम्

94. ‘कोऽयम्’ में कौन सी संधि है ?

(A) प्रगृह्य संधि
(B) पूर्वरूप संधि
(C) पररूप संधि
(D) स्वर संधि

उत्तर – (B) पूर्वरूप संधि

95. कृषि विज्ञान को किसने लिखा ?

(A) कपिल
(B) पराशर
(C) गौतम
(D) बादरायण

उत्तर – (B) पराशर

Sanskrit vvi objective question 2024

96. आज विश्व के सभी देशों में क्या दिखता है ?

(A) शान्ति
(B) समृद्धि
(C) कलह
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) कलह

97. फूलों का अत्यधिक उत्पादन कहाँ होता था ?

(A) राजगृह में
(B) पाटलिपुत्र में
(C) गया में
(D) वैशाली में

उत्तर – (B) पाटलिपुत्र में

98. ‘नायकः’ का संधि विच्छेद क्या होगा ?

(A) ने + अकः
(B) नै + अकः
(C) नाय + कः
(D) ने + यकः

उत्तर – (B) नै + अकः

99. परमात्मा की महिमा का वर्णन किसमें किया गया है ?

(A) कठोपनिषद्
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्

उत्तर – (B) ईशावास्योपनिषद्

100. ज्ञानी लोग और अज्ञानी लोग में अंतर किसमें बताया गया है ?

(A) कठोपनिषद्
(B) ईशावास्योपनिषद्
(C) श्वेताश्वतरोपनिषद्
(D) मुण्डकोपनिषद्

उत्तर – (C) श्वेताश्वतरोपनिषद्


S.NBihar Board Class 10th Sanskrit Model Paper 2024
1.Sanskrit Model Paper – 1 Click Here
2. Sanskrit Model Paper – 2 Click Here 
3.Sanskrit Model Paper – 3 Click Here
4. Sanskrit Model Paper – 4 Click Here 
5. Sanskrit Model Paper – 5 Click Here 
6.Official Model Paper 2022 Click Here
7. Official Model Paper 2021 Click Here
8. Official Model Paper 2020 Click Here
9.Official Model Paper 2019 Click Here
10.Official Model Paper 2018 Click Here
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024  
1.Class 10th Math Video Click Here
2.Class 10th Social Science Video Click Here
3.Class 10th Science Video Click Here
4.Class 10th Hindi Video Click Here
5.Class 10th Sanskrit Video Click Here
6.Class 10th English Video Click Here

 

 

खण्ड-ब (गैर-वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
अपिठत गद्यांश 

1. अधोलिखित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर निर्देशानुसार दें-

(अ) संस्कृतसाहित्यं परमसमृद्धं वर्तते । अस्मिन् विलक्षणप्रतिभायाः स्वामिनः अनेके महाकाव्यकाराः नाटककाराः गीतिकाराः च सन्ति । परं तेषु कालिदासः मम सर्वाधिकः प्रियः । असौ नाटककारः अस्ति, महाकाव्यकार: अस्ति, गीतिकारश्च अस्ति । एतानि त्रीणि रूपाणि अन्यस्मिन् कस्मिन्नपि कवौ न लभ्यन्ते । कालिदासस्य त्रीणि नाटकानि सन्ति । ऐषु अभिज्ञानशाकुन्तलं परमप्रसिद्ध नाटकं वर्तते । एतत्-सम्बन्धे विद्वांसः एव कथयन्ति-काव्येषु नाटकं रम्यं तत्र रम्या शकुन्तला। कालिदासस्य द्वे गीतिकाव्ये द्वे एव च महाकाव्ये । मेघदूतं गीतिकाव्यानां शिरोरत्नं मन्यते । मेघदूतसम्बन्धे एतत् कथनम् उद्धरणीयम्-मेघे माघे गतं वयः । रघुवंशं महाकाव्येषु अद्वितीयं स्थानं भजते । रघुवंशविषये निम्नांकित कथनं पठनीयम्-“कः इह रघुकारे न रमते ।” कालिदासः रसप्रसिद्धः कविः अस्ति । शृंगारे असौ अद्वितीयः खलु । वैदर्भीरीतिप्रयोगे अपि असौ अनुपमः । ‘उपमा कालिदासस्य’ इति कथनं तु प्रसिद्धम् एव । प्रकृतेः यादृशं चारु चित्रणं कालिदासेन कृतम् तादृशम् अन्येन केनापि कविना न कृतम् । एभिः गुणैः एव कालिदासः सहृदयानां मनांसि मोहयति ।

प्रश्ना: I. एकपदेन उत्तरत :
(i) संस्कृतवाङ्मयं कीदृशं वर्तते ?
(ii) मम प्रियः कविः कः ?

II. पूर्णवाक्येन उत्तरत :
(i) कालिदासस्य कति रचनाः सन्ति ?
(ii) कालिदासः कस्मिन् रसे अद्वितीयः आसीत् ?

(III) अस्य अनुच्छेदस्य कृते समुचितं शीर्षकं यच्छत ।

उत्तराणि-I (i) परमसमृद्धम्
  (ii) कालिदासः

II. (i) कालिदासस्य सप्त रचनाः सन्ति ।
(ii) कालिदासः शृंगार रसे अद्वितीयः आसीत् ।

III. महाकविः कालिदासः मम सर्वप्रियः कविः ।

अथवा

अस्ति अरण्ये कश्चित् शृगालः स्वेच्छाया नगरोपान्ते भ्राम्यन् नीलभाण्डे पतितः । पश्चाद् उत्थातुम् असमर्थः प्रातः आत्मानं मृतवत् संदर्य स्थितः । अथ नीली-भाण्डस्वामिना मृत इति ज्ञात्वा समुत्थाय दूरे नीत्वा अपसारितः । अथ स शृगालः पलायितः ।

I. एक पद में उत्तर दें:
(i) नीलभाण्डे कः पतितः ?
(ii) कः मृतवत् संदर्घ्य स्थितः ?

II. पूर्ण वाक्य में उत्तर दें :
(i) पश्चाद् उत्थातुं कः असमर्थः आसीत् ?
(ii) ‘मृतवत्’ इति ज्ञात्वा केन अपसारितः ?

III. अस्य गद्यांशस्य समुचितं शीर्षकं लिखत ।

उत्तराणि :
I. (i) शृगालः  (ii) शृगालः

II. (i) पश्चाद् उत्थातुं शृगालः असमर्थः आसीत् ।
     (ii) मृतवत्’ इति ज्ञात्वा नील-भाण्डस्वामिना अपसारितः ।

III. रंगा शृगालः ।

(ब) देवेषु कः प्रथमः पूज्यः इति देवसभायां विवादस्य विषयः आसीत् । सर्वे देवाः कोलाहलं कुर्वन्ति–“अहं प्रथमः पूज्यः । अहं प्रथमः पूज्यः।” तत्र निर्णयस्य न कश्चित् मार्गः आसीत् । तदा सर्वे देवाः विष्णु मध्यस्थं मत्वा विष्णुलोकम् अगच्छन् । देवानां निश्चयः आसीत्-” भगवान् विष्णुः यं श्रेष्ठं घोषयिष्यति तस्य एव पूजा अग्रे भविष्यति ।” देवानां विवाद विषयं श्रुत्वा विष्णुः अवदत्-“यः स्वल्पतमेन कालेन वारत्रयं पृथिव्याः प्रदक्षिणां करिष्यति तस्य देवस्य अग्रे पूजा भविष्यति ।”

I. एक पद में उत्तर दें:

(i) देवेषु कः प्रथमः पूज्यः इति कुत्र विवादस्य विषयः आसीत् ?
(ii) सर्वे देवाः कं मध्यस्थं मत्वा विष्णुलोकम् अगच्छन् ?

II. पूर्ण वाक्य में उत्तर दें:
(i) देवानां कः निश्चयः आसीत् ?
(ii) विष्णुः किम् अवदत् ?

उत्तराणि:
I. (i) देवसभायाम् ।
   (ii) विष्णुम् ।

II. (i) देवानां निश्चयः आसीत्–“भगवान् विष्णुः यं श्रेष्ठिं घोषयिष्यति तस्य एव पूजा अग्रे भविष्यति ।”
     (ii) विष्णुः अवदत्-“यः स्वल्पतमेन कालेन वारत्रयं पृथिव्याः प्रदक्षिणां करिष्यति तस्य देवस्य अग्रे पूजा भविष्यति ।”

अथवा

संस्कृत साहित्ये वाचस्पतिः मिश्रः प्रसिद्धो विद्वान् अभवत् । सः बाल्यकाले एव विवाहितोऽभवत् । तस्य पत्न्याः नाम भामती आसीत् । भामती पितृगृहे एवावसत् । दुर्दैवयोगात् मिश्रस्य माता दिवंगता । एतच्छ्रुत्वा भामती पत्युः सेवायाम् पितृगृहात् तत्रागच्छत् । तदा तस्याः पतिः वाचस्पतिः वेदान्तस्य टीकायाः रचनायां व्यस्तः आसीत् । सा सेवापरायणा भामती वर्षाणां विंशतिः पतिम् असेवत् । मिश्रः कदापिताम् नापृच्छत् त्वं काऽसि । किन्तु सा विदुषी शंकासमाधानैः ग्रन्थ प्रणयेन महती सहायताम् अकरोत् । एकदा अर्द्धरात्रौ दीपस्य तैलम् अवसितम् दीपश्चय निर्वाणः अभवत् । तस्मिन्नेव समये टीकापि सम्पूर्णाभवत् । नामकरणमेव अवशिष्टं आसीत् । सहसा आसनात् उत्थाय वाचस्पतिः तामपृच्छत्-काऽसि त्वम् ? भामती उत्तरत्-अहम् आर्यपुत्रस्य भार्या भामती अस्मि । सः ताम् विदुषी स्वभार्यां ज्ञात्वा आनन्देन चन्द्रिकायां प्रकाशे टीकायाः नाम भामती इति अलिखत् । अद्य सर्वे विद्वांसः भामत्या नाम जानन्ति किन्तु मिश्रस्य नाम विरला एव जानन्ति । धन्याः एतादृशाः सेवापरायणाः भारतीय महिलाः ।

प्रश्ना: I. एकेन पदेन उत्तरत:
(i) कः संस्कृत साहित्ये प्रसिद्धो विद्वान् अभवत् ?
(ii) तस्य पत्न्याः नाम किम् आसीत् ?

II. पूर्ण वाक्येन उत्तरत:
(i) वाचस्पतिः मिश्रः कस्मिन् कर्मणि व्यस्तः आसीत् ?
(ii) मिश्रस्य सेवायै को आगता ?

उत्तराणि-
I. (1) वाचस्पतिः मिश्रः
    (ii) भामती
II.  (i) वाचस्पतिः मिश्रः वेदान्तस्य टीकायाः रचनायां व्यस्तः आसीत् ।
      (ii) मिश्रस्य सेवायै तस्य पत्नी भामती आगता ।

संस्कृते पत्रलेखनम्

2. निम्नलिखित में से किन्ही दो प्रश्नों के उत्तर लिखें : 

(i) संस्कृत के महत्त्व का उल्लेख करते हुए अपनी छोटी बहन को एक पत्र लिखें।
उत्तर-

परीक्षाभवनात्
15.2.2022

प्रिय सुधा
शुभाशीष,
            अत्र कुशलं तत्रास्तु । अस्मिन् पत्रे अहं संस्कृतस्य महत्त्वं वर्णयामि । संस्कृतभाषा प्रायः सर्वासां भाषाणां जननी अस्ति । भारतदेशस्य संस्कृते एव वसति । संस्कृतस्य साहित्यं समृद्धं विद्यते । संस्कृत नाटकस्य माधुर्यं पीत्वा अस्माभिः अलौकिकानन्दः लभ्यते । संस्कृतभाषा भारतीयैरवश्यं पठनीया स्मरणीया च । संस्कृत साहित्य अगाध सागरः वर्तते । कालिदासः, वाणभट्टः, भवभूतिः, माघः, भारवि इत्यादयः महान् कविः संस्कृतभाषायाः स्तंभः । अधुनापि संस्कृतस्य महती गरिमा अस्ति । शेष शुभम् । पत्रोत्तरं देयम् ।

तव अग्रजः
दिनेशः

(ii) अंक-प्रमाणपत्र हेतु प्राचार्य को संस्कृत में एक आवेदन-पत्र लिखें।
उत्तर-सेवायाम्
         प्रधानाचार्यः महोदयः
         राजकीय उच्च विद्यालयः, बाँकीपुर, पटना
महाशयः
          सविनयं निवेदनम् अस्ति यत् अहं भवतः विद्यालयस्य छात्रः अस्मि । पूर्व बोर्ड परीक्षायाम् अहम् उत्तीर्णः अभवम् । अस्याः परीक्षायाः अंक प्रमाण पत्रम् विद्यालये आगतः अस्ति । अतः मह्यम् अंक प्रमाण-पत्रम् दत्वा माम् अनुग्रह्णन्तु ।

तिथि 14 फरवरी, 2022

भवदीयः शिष्यः

अशोकः

संस्कृते अनुच्छेद – लेखनम् (07, अंक)

3. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर सात वाक्यों में एक अनुच्छेद लिखें:

(क) बिहार राज्यम्
(ख) आदर्शग्राम:
(ग) हिमालयः
(घ) सरस्वती पूजा
(ङ) वैश्विक-महामारी कोराना
(क) बिहार राज्यम्

अस्माकं राज्यः बिहारः । अस्य उत्तरस्यां दिशि नगाधिराजः हिमालयः मुकुटमणिरव विराजते । मध्ये गंगानदी अस्ति । सभ्यतायाः संस्कृते च क्षेत्रे अयं राज्य: अतीव पुरातनः लोकविश्रुतः च वर्तते। महात्मा बुद्ध, महावीर जैन प्रभृतयः
जन्मभूमिः बिहार एव ।

(ख) आदर्श ग्रामः

मिथिलाप्रमण्डले अस्माकं आदर्श: ग्रामः विराजते । अस्माकं ग्रामे विविधजातिषु उत्पन्नः जनाः निवसन्ति । तेषु बन्धुत्वम् उत्तरोत्तरम् वर्द्धते । अस्माकं ग्रामे उच्चविद्यालयः पुस्तकालयश्च स्तः । अस्माकं ग्रामे राष्ट्रियउच्चपथः पार्श्वे अस्ति । ग्रामं निकषा कमलानदी वहति । अस्माकं ग्रामः स्वर्गादपि गरीयान् वर्तते ।

(ग) हिमालयः

हिमालयः प्राचीनकालात् प्रहरी इव भारतं रक्षति । अयं पृथिव्यां मानदण्ड: इव स्थितः वर्तते । अत्र देवानां निवासः अस्ति, अतः अयं देवतात्मा इति कथ्यते । गङ्गा-यमुना-सिन्धु-सरस्वती ब्रह्मपुत्रादयः नद्यः हिमालयात् एव प्रभवन्ति, भारतभूमिं च शस्यश्यामलां कुर्वन्ति । हिमालये अनेकानि तीर्थानि सन्ति । अयं भारतीयानां कृते वरदानमेव अस्ति । तपस्विनः, साधकाः, गृहस्थाः, पर्यटकाः सर्वे हिमालये शान्तिम् आप्नुवन्ति । अयं भारतमातुः शिरसि मुकुटः इव शोभते । अयं ‘नगाधिराजः’ इति सम्मान्यते ।

(घ) सरस्वती पूजा

माघमासं सरस्वतीपूजनं भवति । सरस्वतीपूजनं वसन्तपञ्चम्यां तिथौ भवति । छात्राः शिक्षकाश्च सरस्वती पूजयन्ति । सरस्वत्याः मृण्मूर्ती प्राणप्रतिष्ठा क्रियते । ततः परम् आवाहनं कृत्वा पञ्चोपचारैः वा जनाः सरस्वती पूजयन्ति प्रसादवितरणञ्च कुर्वन्ति ।

(ङ) वैश्विक-महामारी कोराना

महामारी कोरोना स्वविनाश लीलया विश्वं ग्रसितुं तत्परो अस्ति । सर्वे जनाः हाहाकारं कुर्वन्ति । दशलक्ष्योऽपि जनाः अस्याः ग्रासः अभवन् । विश्वे ‘लॉकडाउन’ आसीत् । भारतवर्षे अस्यां प्रभावः नाधिकम् । भारतीय आयुर्वैज्ञानिकाः अस्यां दिशायां अद्भुतः सफलताः प्राप्ताः । अद्य भारते उत्पादितऔषधयः अति प्रभावकारी अस्ति । अस्मिन् विपत्काले भारतः विश्वस्य
सर्वविधि साहाय्यं दत्वा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ मन्त्रस्य आदर्शम् स्थापितः ।

संस्कृते अनुवादम् (06 अंक)

4. अधोलिखित में से किन्हीं छः वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें:
.(क) तुम घर जाओ।
(ख) प्रजा राजा को नमस्कार करती है।
(ग) इस समय उसके भग्नावशेष मात्र हैं।
(घ) मैं कल उसे देखने आऊँगा ।
(ङ) मुझको खण्डहर देखना अच्छा लगता है ।
(च) खण्डहर भी शिक्षा देते हैं ।
(छ) क्या तुम मेरे साथ चलोगे ?

(ज) भारत ऋषि महर्षियों का देश है ।
(झ) प्राचीन काल में इसे विश्वगुरु कहा जाता था ।
(ञ) नालन्दा विश्वविद्यालय यहीं था ।
(ट) उसमें विभिन्न देशों के लोग पढ़ने के लिए आते थे ।
(ठ) इसकी गुरु शिष्य परम्परा अति प्रशंसनीय थी । Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper

उत्तर- (क) त्वम् गृहम् गच्छ ।

(ख) प्रजाः राज्ञे नमस्करोति ।

(ग) सम्प्रति तस्य भग्नावेषः मात्र अस्ति ।

(घ) अहम् श्वःतम् द्रष्टुम् गमिष्यामि ।

(ङ) मह्यम् भग्नावशेषः दर्शनं रोचते ।

(च) भग्नावशेषः अति शिक्षां ददाति ।

(छ) किं त्वं मया सह चिलष्यसि ।

(ज) भारतम् ऋषिः महर्षिनां देशः वर्तते ।

(झ) पुरा इदं विश्वगुरुः कथ्यते स्मः ।

(ञ) नालन्दा विश्वविद्यालयः अत्रैव आसीत् ।

(ट) तत्रैव नानादेशभ्यः जनाः पठितुम आगच्छन्ति स्म ।

(ठ) अस्य गुरु-शिष्यः परम्परा अति प्रशंसनीयाः आसीत्

लघु उत्तरीय प्रश्न (16 अंक)

5. निम्नलिखित में से किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें: 

(क) श्रीराम के प्रकृति सौंदर्य बोध पर अपने विचार लिखें।

उत्तर- वनवास काल में जब राम सीता और लक्ष्मण के साथ चित्रकूट जाते हैं तब मंदाकिनी की प्राकृतिक सुषमा से प्रभावित हो जाते हैं । वे सीता से कहते हैं कि यह नदी प्राकृतिक उपादानों से संवलित चित्त को आकर्षित कर रही है।

       रंग-बिरंगी छटा वाली यह, हंसों द्वारा सुशोभित है । ऋषिगण इसके निर्मल जल में स्नान कर रहे हैं । ऊँची कछारों वाली यह नदी अत्यन्त रमणीय लगती है।

(ख) धन और दवा किसे देना उचित है ?

उत्तर-धन और दवा योग्य व्यक्ति को देना चाहिए । धनवान् को धन देना और निरोग को दवा देना किस काम का अर्थात् इनकी कोई उपयोगिता नहीं है।

(ग) दानवीर कर्ण के चरित्र पर प्रकाश डालें।

उत्तर- दानवीर कर्ण एक साहसी तथा कृतज्ञ आदमी था । वह सत्यवादी और मित्र का विश्वासपात्र था। दुर्योधन द्वारा किये गए उपकार को वह कभी नहीं भूला । उसका कवच-कुण्डल अभेद्य था

        फिर भी उसने इंद्र को दान स्वरूप दे दिया । वह दानवीर था । कुरूक्षेत्र में वीरगति को पाकर वह भारतीय इतिहास में अमर हो गया ।

(घ) मनुष्य के जीवन में संस्कारों की क्या उपयोगिता है ?

उत्तर- भारतीय जीवन में प्राचीन काल से ही संस्कार ने अपने महत्त्व को संजोये रखा है। यहाँ ऋषियों की कल्पना थी कि जीवन के सभी मुख्यn अवसरों पर वेदमंत्रों का पाठ, वरिष्ठों का आशीर्वाद, हवन एवं परिवार के सदस्यों का सम्मेलन होना चाहिए ।

      संस्कार दोषों का परिमार्जन करता है भारतीय जीवन दर्शन का महत्त्वपूर्ण स्रोत स्वरूप संस्कार है ।

(ङ) पंडित किसे कहा गया है ?

उत्तर- जिसके कर्म को सर्दी-गर्मी, भय-आनंद, उन्नति-अवनति बाधा नहीं डालते हैं, उसे ही पंडित कहते हैं । इतना ही नहीं, सभी जीवों के रहस्य को जाननेवाला, सभी कर्मों के कौशल को जाननेवाला तथा मनुष्यों के उन्नति के उपाय जाननेवाला भी पंडित कहलाता है । Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper

(च) कर्मवीर कौन था एवं उसके जीवन से हमें क्या शिक्षा मिलती है ?

उत्तर- कर्मवीर शब्द से ही आभास होने लगता है कि निश्चय ही कोई ऐसा कर्मवीर है जो अपनी निष्ठा, उद्यम, सेवाभाव आदि के द्वारा उत्तम पद को प्राप्त किये हुए है । प्रस्तुत पाठ में एक ऐसे ही कर्मवीर की चर्चा है जो अभावग्रस्त जीवन-यापन करते हुए भी स्नेहिल शिक्षक का सान्निध्य पाकर विविध बाधाओं से लड़ता हुआ

        एक दिन शीर्ष पद को प्राप्त कर लेता है। मनुष्य की निष्ठा, सच्चरित्रता आदि गुण उसे निश्चय ही सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसारित करते हैं । अतः हमें भी निष्ठा आदि को आधार बनाकर सत्कर्म पर बने रहना चाहिए।

(छ) समाज के उन्नयन में स्वामी दयानंद के योगदानों पर प्रकाश डालें।

उत्तर- आधुनिक भारत के समाज और शिक्षा के महान उद्धारक स्वामी दयानंद हैं। उन्होंने भारतीय समाज में व्याप्त रूढ़िवादिता को दूर कर नये समाज की स्थापना की है । जातिवाद, अस्पृश्यता, धर्मकार्यों में आडम्बर आदि अनेक विषमताएँ थीं जिनसे समाज ग्रसित था । कर्मकांडी परिवार में जन्म लेने वाले स्वामी दयानंद को शिवरात्रि पर्व की रात्रि में अपने ज्ञान का उद्बोधन हुआ ।

            पत्नी के निधन के बाद इनमें वैराग्य भाव उत्पन्न हो गया। विरजानन्द का सान्निध्य पाकर वैदिक धर्मप्रचार एवं सत्य के प्रसार में अपने जीवन को अर्पित कर दिया। भारतवर्ष में इन्होंने राष्ट्रीयता को लक्ष्य बनाकर भारतवासियों के लिए पथप्रदर्शक का काम किया । दूषित प्रथा को खत्म कर शुद्ध तत्त्वज्ञान का प्रचार-प्रसार किया । वैदिक धर्म एवं सत्यार्थ प्रकाश नामक ग्रंथ की रचना कर भारतवासियों को एक नई शिक्षा नीति की ओर अग्रसरित किया ।

(ज) भारतीय दर्शनशास्त्र एवं उनके प्रवर्तकों की चर्चा करें ।

उत्तर- सांख्यदर्शन के प्रवर्तक कपिल हैं। योगदर्शन के पतञ्जलि । गौतम न्यायदर्शन एवं कणाद ने वैशेषिक दर्शन का निर्माण किया है।

       जैमिनी के द्वारा न्यायदर्शन एवं बादरायण के द्वारा वेदान्त-दर्शन का निर्माण किया गया है। इन सबके सौ से अधिक व्याख्याकार एवं स्वतंत्र ग्रन्थों के निर्माण करने वाले हैं।

(झ) महाशिवरात्रि पर्व स्वामी दयानन्द के जीवन का उद्बोधक कैसे बना?

उत्तर- स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म एक ब्राह्मण कुल में हुआ था। पिताजी स्वयं संस्कृत के उत्कृष्ट विद्वान थे । परिवार में कर्मकाण्ड के प्रति आस्था थी । एक दिन शिवरात्रि के शुभ अवसर पर रात्रि जागरण का महोत्सव हुआ । शिव की मूर्ति पर इन्होंने एक चूहे को चहलकदमी करते हुए देखा ।n इनके मन में तरह-तरह के प्रश्न उठने लगे ।

         उसी समय इनके मन में मूर्ति पूजा के प्रति अनास्था उत्पन्न हो गई । कुछ दिनों के बाद उनकी प्रिय पत्नी का निधन हो गया । इन घटनाओं ने ही उनकी जीवन दिशा को बदल दिया । उनमें वैराग्य भाव उत्पन्न हो गया । Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper

(ञ) स्वामी दयानन्द ने अपने सिद्धांतों के कार्यान्वयन हेतु क्या किया?

उत्तर- स्वामी दयानंद एक महान समाज सुधारक संत थे । मध्यकाल में भारत में छुआछूत, अशिक्षा, जातिभेद, धर्म में आडम्बर आदि अनेक कुप्रथाएँ फैली हुई थीं। विधवाओं को काफी कष्ट दिया जाता था । स्वामी दयानंद ने इन सभी कुरीतियों को दूर करने के लिए आम लोगों के बीच जाकर इन कुरीतियों के खिलाफ जागरण पैदा किया ।

        उन्होंने अपने सिद्धान्तों का संकलन ‘सत्यार्थप्रकाश’ नामक ग्रंथ में किया । शिक्षा-पद्धति के दोषों को दूर करने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा । इन सभी कार्यों को करने के लिए उन्होंने ‘आर्यसमाज’ नामक संस्था की स्थापना की।

(ट) नदी और विद्वान् में क्या समानता है ?

उत्तर- जिस प्रकार बहती हुई नदियाँ नाम और रूप को छोड़कर समुद्र में विलीन हो जाती हैं वैसे ही विद्वान नाम और रूप से मुक्त होकर परात्पर दिव्य पुरुष को प्राप्त हो जाता है । यही नदी और विद्वान में समानता है। Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper

(ठ) राष्ट्रसंघ की स्थापना का उद्देश्य स्पष्ट करें ।

उत्तर- देशों के बीच आपसी विवादों को सुलझाने के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्रसंघ की स्थापना हुई । यह समय-समय पर आशंकित युद्ध को रोकता है।

(ड) विजयांका को ‘सर्वशुक्ला सरस्वती’ क्यों कहा गया है ?

उत्तर- सर्वशुक्ला सरस्वती, विजयाङ्का को कहा गया है । लौकिक संस्कृत में विजयाङ्का की भूमिका सराहनीय है । उसके पदों की सौष्ठवता देखने में बनती है । एक असाधारण लेखिका की पराकाष्ठा से प्रभावित होकर ही दण्डी ने उसे सर्वशुक्ला सरस्वती कहा है । विजयात्रा श्याम वर्ण की थी

       किन्तु उसकी कृतियाँ ज्योतिर्मय थीं । नीलकमल की पंखुड़ियों की तरह विजयाङ्का अपनी रचना में अद्भुत लेखनकला की आभा बिखेरती है ।

(ढ) भारतीय लोगों की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है ?

उत्तर- भारत में जन्म लेकर लोग धन्य होते हैं और हरि की सेवा करते हैं । उन्हें स्वर्ग और मोक्ष प्राप्त होता है भारतीय धर्म और जाति के भेदभावों को न मानते हुए एकता के भाव से रहते हैं । सभी भारतीयों की देशभक्ति आकर्षक है और दूसरों के लिए आदर्शरूपी है ।

(ण) विश्वशांति का सूर्योदय कब होता है ?

उत्तर- जब एक देश दूसरे देश को आपदा के समय सहायता राशि एवं आवश्यक चीजें भेजते हैं तब विश्वशान्ति का सूर्योदय दिखलाई देता है ।

(त) पाटलिपुत्र के वैभव पर प्रकाश डालें ।

उत्तर- बिहार राज्य की राजधानी पटना का वर्णन भारतीय मनीषियों ने ही नहीं विदेशी यात्री जैसे-मेगास्थनीज, फाह्यान आदि ने भी किया है । इस नगर का इतिहास दो हजार वर्ष के आस-पास गिना जाता है।

        यहाँ के धार्मिक क्षेत्र, उद्योग क्षेत्र और राजनैतिक क्षेत्र विशेष रूप से ध्यानाकर्षक हैं। पाणिनी, पतञ्जली, वररुचि, पिंगल आदि ने भी पाटलिपुत्र को विशेष स्थान के रूप में देखा है । गंगा के तट पर बसा हुआ पाटलिपुत्र एक महानगर है । Bihar Board Matric Sanskrit Model Paper

S.N Bihar Board Class 10th Model Paper 2024
1.Science Model Paper 2024
2.Social Science Model Paper 2024
3.Hindi Model Paper 2024
4.Sanskrit Model Paper 2024
5.English Model Paper 2024
6.Math Model Paper 2024
You might also like