Bihar Board Matric Result Check 2022 | मैट्रिक रिजल्ट 27 मार्च को जारी होगा, टॉपर का वेरिफिकेशन शुरू | एक क्लिक में चेक करे रिजल्ट
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Bihar Board Matric Result Check 2022, Bihar Board Matric ka Result kab Jari Hoga, BSEB 10th Result 2022, Bihar Board Matric Result Kaise Dekhe, Bihar Board News, Bihar Board Result 2022, Bihar Board Matric Result Topper Verification 2022, DLS education, Mantu Sir,
रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है:-
Bihar Board Matric Result Check 2022 | मैट्रिक रिजल्ट 27 मार्च को जारी होगा, टॉपर का वेरिफिकेशन शुरू | एक क्लिक में चेक करे रिजल्ट
Bihar Board Matric Result Check 2022 :- BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक 10th की कॉपियों की जांच पूरी की जा चुकी है. इसी के साथ टॉपर्स की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) BSEB ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के डीईओ DEO और मूल्यांकन करने वाले केंद्र निदेशकों को भी इस संबंध में निर्देश जारी किया है. बोर्ड की तरफ से चुने गए अधिकारियों की टीम गुरुवार को जिले में पहुंचेगी. सभी केंद्र पर बोर्ड की तरफ से निर्धारित बारकोड के मुताबिक कॉपियों को इकट्ठा किया जाएगा. इसी के साथ बोर्ड जिले के सभी परीक्षार्थियों की 30 से अधिक अलग-अलग विषयों की मैट्रिक की कॉपियों की जांच करेगा.
आपको बता दें कि बोर्ड टॉपरों Topper की कॉपियों की जांच करने के बाद जल्द ही रिजल्ट की तारीख की घोषणा कर सकता है. बताया जा रहा है कि 27 मार्च 2022 यानी रविवार को बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी किया जा सकता है, लेकिन इसको लेकर बोर्ड ने अभी कोई कंफर्मेशम नहीं दी है. Bihar Board Matric Result Check 2022
BSEB बीएसईबी की टीम ने सभी केंद्रों के लिए निर्धारित बारकोड के अनुसार कॉपीयां उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. सभी मूल्यांकन करने वाले केंद्र निदेशकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 10 बजे से लेकर अधिकारियों की टीम के पहुंचने तक केंद्र पर ही उपस्थित रहेंगे. Bihar Board Matric Result Check 2022
बोर्ड अपने स्तर पर जांचेगा टॉपर्स की कॉपियां
मुजफ्फरपुर जिले के छह केंद्रों पर मैट्रिक की कॉपियों की जांच की गई है. बीएसईबी ने सभी केंद्रों से जांची गई कॉपियां मंगाई हैं. जिले का डीईओ अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया कि बोर्ड की तरफ से सभी मूल्यांकन केंद्र निदेशकों को कुछ कॉपियों के बारकोड भेजे गए है. बोर्ड ने निदेशकों से अनुरोध करते हुए कहा है कि वे संबंधित बारकोड को किसी भी रूप में उजागर ना करें. शिक्षकों के मुताबिक ये कॉपियां टॉपर्स की हैं, जिनकी जांच बोर्ड अपने स्तर पर भी करेगा. Bihar Board Matric Result Check 2022
रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दबाएं
Bihar Board 10th Matric Result 2022 Download Official Link | |
BSEB 10th Matric Result 2022 Check | Link -1 ![]()
|
BSEB 12th Science Result 2022 Check | Link -1 ![]() |
BSEB 12th Arts Result 2022 Check | Link -1 ![]() |
BSEB 12th Commerce Result 2022 Check | |
Bihar Board News! | Link -1 ![]() |
BSEB Official Website | Link -1 ![]() |
बिना जांचे भेजी गई कॉपियां
मैट्रिक की कॉपीयों की जांच पूरी की जा चुकी है, लेकिन बोर्ड ने बताया कि जिले के एक मूल्यांकन केंद्र की ओर से कुछ छात्रों की कॉपियां बिना जांचे ही भेजी गई हैं. जो कि हिन्दी की कॉपियां थी. Bihar Board Matric Result Check 2022
17 से 24 फरवरी तक चली थी परीक्षा
इस बार मैट्रिक की परीक्षा जिले के 76 केंद्रों पर 17 से 24 फरवरी तक चली थी. परीक्षा में कुल 73,114 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें से 34,736 छात्र थे और वहीं छात्राओं की संख्या 38,337 थी. Bihar Board Matric Result Check 2022
बीएसईबी ने मैट्रिक की कॉपियों की जांच 5 मार्च से शुरू की थी. वहीं 14 मार्च तक सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच पूरी कर ली गई थी. जिले में कुल छह मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच की गई थी. सभी केंद्रों पर करीब 50 से 65 हजार की संख्या में बिहार बोर्ड की ओर से कॉपी जांचनें को भेजी गई थी. इसमें करीब ढाई लाख से अधिक कॉपियां की जांच की गई है. Bihar Board Matric Result Check 2022