Bihar Board Matric math objective Question 2023 15 फरवरी बिहार बोर्ड मैट्रिक विज्ञान परीक्षा में यही आएगा रट लो
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Bihar Board Matric math objective Question
SECONDARY SCHOOL EXAMINATION
2023 – (ANNUAL)
विज्ञान (ऐच्छिक अनिवार्य)
Time : 02Hrs. 45 Minutes
समय : 02 घंटे 45 मिनट
Total No of Question :- 80+24+6= 110
कुल प्रश्नों की संख्या :- 80+24+6= 110
परीक्षार्थियों के लिए निर्देश :-
1. परीक्षार्थी यथासंभव अपने शब्दों में ही उत्तर दें
2. दाहिनी ओर हाशिये पर दिये हुए अंक पूर्णांक निर्दिष्ट करते हैं।
3. उत्तर देते समय परीक्षार्थी यथासंभव शब्द सीमा का ध्यान रखें
4. इस प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है।
5. यह प्रश्नपत्र दो खण्डों में है – खण्ड-अ एवं खण्ड-ब।
6. खण्ड अ में 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें से किन्हीं 40 प्रश्नों का उत्तर देना है। यदि कोई परीक्षार्थी 40 से अधिक प्रश्नों का उत्तर देते हैं तो प्रथम 40 प्रश्नों का ही मूल्यांकन किया जाएगा। प्रत्येक के लिए 1 अंक निर्धारित है। इनका उत्तर उपलब्ध कराये गये OMR उत्तर-पत्रक में दिये गये सही वृत्त को काले/नीले बॉल पेन से भरें। किसी भी प्रकार के हाइटनर/तरल पदार्थ/ब्लेड/नाखून आदि का उत्तर पुस्तिका में प्रयोग करना मना है, अन्यथा परीक्षा परिणाम अमान्य होगा।
7. खण्ड–ब में 24 लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। जिसमें प्रत्येक विषय भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीवन विज्ञान के आठ-आठ प्रश्न हैं। प्रत्येक विषय भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान से चार–चार प्रश्नों का उत्तर देना है। प्रत्येक के लिए 2 अंक निर्धारित है। इनके अतिरिक्त इस खण्ड में 6 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न दिये गए हैं, जिनमें से 2 प्रश्न भौतिक शास्त्र के, 2 प्रश्न रसायन शास्त्र के एवं 2 प्रश्न जीव विज्ञान के हैं। भौतिक शास्त्र के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के लिए 6 अंक, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के लिए 5-5 अंक निर्धारित हैं। प्रत्येक विषय भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान से एक-एक प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य है।
8. किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतया वर्जित है। Bihar Board
खण्ड-अ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
प्रश्न संख्या 1 से 80 तक के प्रत्येक प्रश्न के साथ चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक सही है। इन 80 प्रश्नों में से किन्हीं 40 प्रश्नों द्वारा चुने गये सही विकल्प को OMR उत्तर–पत्रक पर चिह्नित करें। 40X1 = 40
1.समतल दर्पण में
(A) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर नहीं होता है।
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है।
(C) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा होता है।
(D) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा होता है
(B) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर होता है।
2.जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तब प्रकाश का अपवर्तन होता है
(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण
(C) प्रकाश के रंग में परिवर्तन होने के कारण
(D) उपर्युक्त सभी के कारण
(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
3. क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
(A) हरा
4. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला एक रोग है-
(A) टी०बी०
(B) मधुमेह
(C) एनीमिया
(D) उच्च रक्तचाप
(C) एनीमिया
5. स्व-पोषी भोजन के लिए आवश्यक है-
(A) क्लोरोफिल
(B) सूर्य का प्रकाश
(C) H2O एवं CO2
(D) इनमें सभी
(D) इनमें सभी
6. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता है ?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
उत्तर – (D) मिट्टी
7. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस दूरी है
(A) + 10 cm
(B) – 10 cm
(C) + 100 cm
(D) -100 cm
उत्तर – (C) + 100 cm
8. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15 Cm हैं । दर्पण का लेंस संभवतः है :
(A) दोनों अवतल हैं
(B) दोनों उत्तल हैं
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल
उत्तर – (A) दोनों अवतल हैं
9.सामान्य नेत्र की दूर बिन्दु है :
(A) 25 मी०
(B) 25 सेमी०
(C) 25 मिमी०
(D) अनंत
उत्तर – (D) अनंत
10. जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ नहीं देख सकता, उस नेत्र में होता है:
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता
उत्तर – (A) दूर दृष्टि दोष
11. प्रकाश-संश्लेषण के द्वारा किसकी उत्पत्ति होती है ?
(A) प्रकाश की
(B) प्रोटीन की
(C) ग्लूकोज की
(D) वसा की
Bihar Board Matric math objective Question
उत्तर – (C) ग्लूकोज की
12. मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है-
(A) लीवर
(B) अग्नाशय
(C) अण्डाशय
(D) एड्रीनल
उत्तर – (A) लीवर
13. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
उत्तर – (B) आयोडीन की कमी से
14. मानव नेत्र में :
(A) किसी प्रकार का लेंस नहीं होता
(B) अवतल लेंस होता है
(C) उत्तल लेंस होता है
(D) उत्तल दर्पण होता है
उत्तर – (C) उत्तल लेंस होता है
15. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनाता है ?
(A) कॉर्निया
(B) आइरिस
(C) रेटिना
(D) पुतली
उत्तर – (C) रेटिना
16. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) प्रकाश का प्रकीर्णन
उत्तर – (D) प्रकाश का प्रकीर्णन
17. 1 कूलॉम विद्युत आवेश कितने इलेक्ट्रॉनों में समाए आवेश के तुल्य होता है ?
(A) 6×1017
(B) 6.25×1018
(C) 1.6×1019
(D) 1.6×10-19
उत्तर – (B) 6.25×1018
18. एक ऐमीटर का परिसार (Range) 0.3 ऐम्पीयर है और इस ऐमीटर के स्केल (Scale) पर डिविजनों (Divisions) की संख्या 30 है, तो उस ऐमीटर का अल्प मापांक (Least count) है :
(A) 100A
(B) 10A
(C)0.1A
(D) 0.01A
उत्तर – (D) 0.01A
19. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है ?
(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण
उत्तर – (A) थॉयरॉइड
20. मानव में डायलिसिस थैली है-
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉण्ड्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) नेफ्रॉन
21. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) उपचयन
(B) ओम
(C) अपचयन
(D) विस्थापन
उत्तर – (A) उपचयन
22. विद्युत आवेश का S.I. मात्रक है :
(A) वोल्ट
(B) संयोजन
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम
उत्तर – (D) कूलॉम
23. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान :
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता है
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) बहुत अधिक बढ़ जाता है
24. 22, 32, 52 और 62 प्रतिरोध की चार कुंडलियों को श्रेणीबद्ध कर 64V की एक बैटरी से जोड़ा जाता है, पहली कुंडली के सिरों के बीच विभवान्तर है :
(A) 8 वोल्ट
(B) 20 वोल्ट
(C) 4 वोल्ट
(D) 10 वोल्ट
उत्तर – (A) 8 वोल्ट
25. एड्रीनलिन हॉर्मोन स्रावित होता है
(A) ऐब्सिसिस अम्ल से
(B) पीयूष ग्रंथि से
(C) हाइपोथैलेमस ग्रंथि से
(D) अधिवृक्क ग्रंथि से
उत्तर – (D) अधिवृक्क ग्रंथि से
Bihar Board Matric math objective Question
26. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन होता है ?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) फूलों द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) फूलों द्वारा
27. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है ?
(A) गोनोरिया
(B) सिफलिस
(C) एड्स
(D) इनमें सभी
उत्तर – (D) इनमें सभी
28. जनसंख्या-नियोजन के लिए पुरुषों द्वारा उपयोग में लाए जानेवाली एक सरल विधि क्या है?
(A) डायाफ्राम
(B) कॉपर-T
(C) लूप
(D) कंडोम
उत्तर – (D) कंडोम
29. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनाई जानेवाली एक सर्जिकल विधि है
(A) कॉपर-T
(B) स्त्री नसबंदी
(C) लूप
(D)पुरुष नसबंदी
उत्तर – (B) स्त्री नसबंदी
30. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र :
(A) शून्य होता है
(B) इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है
(C) इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता
(D) सभी बिंदुओं पर समान होता है
उत्तर – (D) सभी बिंदुओं पर समान होता है
31. फ्लेमिंग के वामहस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है :
(A) चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
(B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
(C) चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा
32. निम्नांकित में सबसे प्रबल लवण कौन है ?
(A) NaCl
(B) CaCla
(C) BaSO4
(D) LiCI
उत्तर – (A) NaCl
33. सरलतम हाइड्रोकार्बन है :
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्यूटेन
उत्तर – (A) मिथेन
34. कार्बन हाइड्रोजन से संयोग कर बनाता है ?
(A) आयनिक यौगिक
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) हैलोजन
(D) अम्लराज
उत्तर – (B) हाइड्रोकार्बन
35. मेंडेलीफ की आवर्त सारणी में क्षैतिज कतारों को क्या कहा जाता है?
(A) समूह
(B) आवर्त
(C) समूह और आवर्त
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (B) आवर्त
36. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण (अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है । चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है ?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
उत्तर – (D) उपरिमुखी
37. विद्युत और चुम्बकत्व में घना सम्बन्ध है। इसका पता लगाया
(A) ओम ने
(B) न्यूटन ने
(C) ओर्टेड ने
(D) कूलम्ब ने
Bihar Board Matric math objective Question
उत्तर – (C) ओर्टेड ने
38. जनसंख्या-नियंत्रण के लिए स्त्रियों द्वारा अपनायी जानेवाली एक सरल यांत्रिक विधि है
(A) कंडोम
(B) ट्यूबेकटोमी
(C) वेसेक्टोमी
(D) कॉपर-T
उत्तर – (D) कॉपर-T
39. लैंगिक जनन संचारित रोग हर्पिस है
(A) बैक्टीरिया-जनित रोग
(B) वाइरस-जनित रोग
(C) प्रोटोजोआ-जनित रोग
(D) यीस्ट-जनित रोग
उत्तर – (B) वाइरस-जनित रोग
40. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाए जाते हैं ?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
उत्तर – (C) 23
Bihar Board Matric math objective Question
41. कीटों के पंख, चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग हैं ?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) कोई नहीं
उत्तर – (C) समवृत्ति अंग
42. परिनालिका में धारा प्रवाहित होती है तो यह प्रदर्शित करता है
(A) चुम्बकीय गुण
(B) आकर्षण गुण
(C) प्रतिकर्षण गुण
(D) विद्युत बल
उत्तर – (A) चुम्बकीय गुण
43. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते :
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) पवन (वायु) वाले दिन
उत्तर – (B) बादलों वाले दिन
44. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च गलनांक वाला यौगिक निर्मित करती है । यह यौगिक जल में विलेय है । यह तत्त्व क्या हो सकता है ?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
उत्तर – (A) कैल्सियम
45. खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक के बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
(A) टिन की अपेक्षा जिंक महँगा है
(B) टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
(C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
(D) टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
उत्तर – (C) टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
46. कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?
(A) Cu
(B) Ag
(C) Al
(D) Fe
उत्तर – (B) Ag
47. इथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है । इसमें :
(A) 6 सहसंयोजक आबंध हैं
(B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
(C)8 सहसंयोजक आबंध हैं
(D) 9 सहसंयोजक आबंध हैं
उत्तर – (B) 7 सहसंयोजक आबंध हैं
48. निम्न में से कौन-सा यौगिक ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है ?
(A) इथेनॉल
(B) प्रोपेनॉल
(C) इथेनॉइक अम्ल
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (A) इथेनॉल
49. जितनी ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं निम्नलिखित में से कौन-सा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा का व्युत्पन्न नहीं है ?
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) जैव मात्रा
उत्तर – (C) नाभिकीय ऊर्जा
50. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ?
(A) हीलियम
(B) यूरेनियम
(C) एल्युमिनियम
(D) क्रोमियम
उत्तर – (B) यूरेनियम
51. जीन शब्द किसने प्रस्तुत किया ?
(A) जोहान्सन
(B) लैमार्क
(C) मेंडल
(D) ग्रिफिथ
उत्तर – (A) जोहान्सन
52. मेंडल के एक प्रयोग में लंबे मटर के पौधे जिनके बैंगनी पुष्प थे, का संकरण बौने पौधों जिनके सफेद पुष्प थे, से कराया गया । इनकी संतति के सभी पौधों में पुष्प बैंगनी रंग के थे परन्तु आधे बौने थे । इससे कहा जा सकता है कि लंबे जनक पौधों की आनुवंशिक रचना निम्न थी।
(A) TTWW
(B) TTww
(C) TtWW
(D) TtWw
उत्तर – (C) TtWW
53. समजात अंगों का उदाहरण है-
(A) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास की उपरिभूस्तारी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त
54. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किससे अधिक समानता है
(A) चीन के विद्यार्थी
(B) चिम्पैंजी
(C) मकड़ी
(D) जीवाणु
(A) चीन के विद्यार्थी
55. निम्न में कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है-
(A) डी० डी० टी०
(B) कागज
(C) वाहित मल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) डी० डी० टी०
56. जीव-द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण निम्नलिखित में कौन नहीं है ?
(A) पेट्रोलियम
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
Bihar Board Matric math objective Question
उत्तर – (C) नाभिकीय ऊर्जा
57. हमारे शरीर में pH कितने परास के बीच कार्य करता है ?
(A) 6.0-6.8
(B) 7.0-7.8
(C) 2.1-3.8
(D) 5.1-5.8
उत्तर – (B) 7.0-7.8
58. कौन सी गैस उत्सर्जित होगी, जब धातुएँ जल के साथ अभिक्रिया करेंगी?
(A) ऑक्सीजन
(B) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर – (C) हाइड्रोजन
59. इलेक्ट्रॉन के स्थानान्तरण से बने यौगिक कहलाते हैं :
(A) सहसंयोजी
(B) वैद्युत संयोजी
(C) कार्बनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) वैद्युत संयोजी
60. संगमरमर का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CaCO3
(B) MgCO3
(C) Ca(HCO3)2
(D) Mg(HCO3)2
उत्तर – (A) CaCO3
61. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग कैसा है ?
(A) श्वेत
(B) काला
(C) भूरा
(D) पीला
उत्तर – (B) काला
62. अभिक्रिया Cu0 + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता है ?
(A) H2 का
(B) CuO का
(C) Cu का
(D) O का
उत्तर – (B) CuO का
63. ओजोन परत पायी जाती है-
(A) स्ट्रेटोस्फियर में
(B) एक्सोस्फियर में
(C) आयनोस्फियर में
(D) ट्रोपोस्फियर में
उत्तर – (A) स्ट्रेटोस्फियर में
Bihar Board Matric Science Model Paper
64. निम्न में से कौन एक जलीय आहार श्रृंखला है ?
(A) घास → बकरी शेर
(B) शैवाल→ जलीय कीट – मछली
(C) घास→ जलीय कीट→ मछली→ मनुष्य
(D) घास → मछली → मनुष्य
उत्तर – (B) शैवाल जलीय कीट – मछली
65. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
उत्तर -(D) 10
66. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ?
(A) यह सिरका-सी गंध देता है
(B) यह प्याज-सी गंध देता है
(C) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है
(D) यह सडे मांस-सी गंध देता है
उत्तर – (A) यह सिरका-सी गंध देता है
67. ऐल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है :
(A) गुलाबी
(B) नीला
(C) नीला-काला
(D) काला
उत्तर – (C) नीला-काला
68. निम्न में से कौन-से समूह में केवल जैव निम्नीकरणीय पदार्थ हैं ?
(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(D) केक, लकड़ी एवं घास
(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
69. कोयला और पेट्रोलियम किस तरह की ऊर्जा के स्रोत हैं ?
(A) नवीकरणीय
(B) अनवीकरणीय
(C) अपारंपरिक
(D) प्रदूषण मुक्त
उत्तर – (B) अनवीकरणीय
70. ऊर्जा के गैर-परम्परागत स्रोत हैं-
(A) सौर ऊर्जा
(B) भू-तापीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
71. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है :
(A)5
(B)7
(C) 14
(D)15
उत्तर – (B)7
72. निम्नांकित में से कौन लवण है :
(A) HCI
(B) NaOH
(C) K2SO4
(D) NH4OH
उत्तर – (C) K2SO4
73. निम्नलिखित में कौन अधातु है ?
(A) कार्बन
(B) सोडियम
(C) एल्युमिनियम
(D) कैल्सियम
उत्तर – (A) कार्बन
74. निम्न में से कौन-सा उपधातु है ?
(A) Zn
(B) Ca
(C) Ge
(D) C
उत्तर – (C) Ge
75. मेंडेलीफ के तत्त्व वर्गीकरण का आधार क्या है ?
(A) परमाणु द्रव्यमान
(B) परमाणु संख्या
(C) परमाणु त्रिज्या
(D) परमाणु घनत्व
उत्तर – (A) परमाणु द्रव्यमान
76. आबंध बनाते समय अधातुएँ इलेक्ट्रॉन ग्रहण करती हैं ? अतः ये विद्युत :
(A) धनात्मक हैं
(B) उदासीन हैं
(C) ऋणात्मक होते हैं
(D) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – (C) ऋणात्मक होते हैं
77. किसी समूह में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति-
(A) एक समान है
(B) भिन्न प्रकार का है
(C) अस्थाई है
(D) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – (A) एक समान है
78. आधुनिक आवर्त सारणी में कौन-सा आवर्त अभी तक अधूरा है ?
(A) तीसरा आवर्त
(B) प्रथम आवर्त
(C) छठवाँ आवर्त
(D) सातवाँ आवर्त
उत्तर – (D) सातवाँ आवर्त
79. कूटपाद किसमें पाया जाता है ?
(A) पैरामिशियम
(B) यूग्लिना
(C) अमीबा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) अमीबा
80. प्रकाश-संश्लेषण होता है-
(A) रात में
(B) दिन में
(C)सुबह मे
(D)शाम में
उत्तर – (B) दिन में
Bihar Board Matric Science Model Paper
S.N | Bihar Board Class 10th Model Paper 2023 |
1. | Science Model Paper 2023![]() |
2. | Social Science Model Paper 2023![]() |
3. | Hindi Model Paper 2023![]() |
4. | Sanskrit Model Paper 2023![]() |
5. | English Model Paper 2023![]() |
6. | Math Model Paper 2023![]() |
Answer Key
Bihar Board Matric Science Model Paper
Bihar Board Matric Science Model Paper