Bihar Board Matric Inter Second Admit Card Download 2022 | 10th 12th Final Admit Card Download 2022 |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board Matric Inter Second Admit Card Download 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा Matric Inter वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी का Matric Inter द्वितीय एडमिट कार्ड 2022 जारी कर दिया गया है | इस पोस्ट में Matric inter द्वितीय एडमिट कार्ड Download कैसे करें? और BSEB 10th/12th द्वितीय एडमिट कार्ड Download 2022 का सुधार कब से कब तक होगा और भी सभी जानकारी दिया गया है कृपया आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें:- 

Bihar Board द्वितीय एडमिट कार्ड  Download 2022:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक इंटर का द्वितीय एडमिट कार्ड जारी कर दिया है साथ ही साथ द्वितीय एडमिट कार्ड में गलत होने पर सुधार का मौका 08-11-2022 तक दिया गया है| अतः सभी विद्यार्थी के अनुरोध है की वे द्वितीय एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक कर ले की | किसी प्रकार की गलती तो नहीं है | अगर किसी प्रकार की गलती मिलता है | तो आप उसका सुधार जितना जल्दी हो उतना जल्दी करा ले | द्वितीय एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पूरी प्रक्रिया निचे दिया गया है| आप उसे अच्छे से पढ़े

बिहार बोर्ड द्वारा दिया गया गाइडलाइन:-

1. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के भरे गये ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म के आधार पर उनका द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है ।

2. वेबसाइट secondary.biharboardonline.com के माध्यम से द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार दिनांक 08.11.2021 तक किया जा सकेगा ।

3. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा , 2022 के विद्यार्थियों का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड मोबाइल एप्प ‘ BSEB Mobile App पर भी उपलब्ध है ।

4. जारी किये गये द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों के नाम या उनके माता – पिता के नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो या कोटि , लिंग , विषय , जन्म तिथि , फोटो या हस्ताक्षर में त्रुटि हो तो इसका सुधार विद्यार्थी द्वारा अपने संबंधित विद्यालय के प्रधान के माध्यम से कराया जायेगा ।

5.  जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विस्तारित अवधि दिनांक 02.11.2021 से 03.11.2021 तक भरा जायेगा , उनका भी द्वितीय डमी एडमिट कार्ड दिनांक 04.11.2021 तक समिति के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा

द्वितीय एडमिट कार्ड

Bihar Board द्वितीय एडमिट कार्ड सुधार 2022:- किसी भी छात्र के द्वितीय एडमिट कार्ड में त्रुटि पाई जाती है| जैसे की विधार्थी का नाम, उनके माता-पिता का नाम, कोटि लिंग विषय जन्म तिथि फोटो हस्ताक्षर में में त्रुटि है | तो उसका सुधार संबंधित विद्यालय के प्रधान द्वारा किया जाएगा | यानी कि पहले आपको अपना द्वितीय एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चेक कर लेना है| अगर किसी प्रकार का त्रुटि हो तो सुधार करा सकते हैं

द्वितीय एडमिट कार्ड

डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की निम्नलिखित प्रक्रिया है:-

1. विद्यालय के प्रधान द्वारा:-

1. सबसे पहले संबंधित विद्यालय के प्रधान अपने पूर्व से प्राप्त यूजर आईडी पासवर्ड का प्रयोग करते हुए समिति के वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के दाएं तरफ उपलब्ध लिंक examination application form for exam 2022 > click here to proceed > click here to apply/ View लिंक पर क्लिक करके लॉगइन करेंगे

2. Login करने के बाद अपने विद्यालय के सभी Students का डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

2. परीक्षार्थी द्वारा:- 

सभी परीक्षार्थी अपने पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि का प्रयोग करते हुए समिति के वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर Click करेंगे। इसके  उपरांत Click Here to Registration/Dummy Admit Card के Option पर जाकर अपना पंजीयन संख्या एवं जन्म तिथि अंकित करपंजीयन कार्ड/ Dummy Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Matric inter द्वितीय एडमिट कार्ड  Download 2022
Board NameBihar School Examination Board, Patna 
CategorySecond Admit Card 
Name Of Examमैट्रिक इंटर वार्षिक परीक्षा 2022
Type Of ExamAnnual
Class 10th/12th
Dummy Admit Card StatusAvailable
Admit Card Download ModeOnline/Offline
Matric द्वितीय एडमिट कार्ड Download 2022Link -1          Link – 2
Inter द्वितीय एडमिट कार्ड Download 2022Link – 1         Link – 2
Official Websitebiharboardonline.bihar.gov.in
Correction Last date08-11-2021

ध्यान दें:- दृष्टिबाधित विद्यार्थी नियमानुसार गणित विषय के बदले गृह विज्ञान एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय की परीक्षा में शामिल होते हैं| इस प्रकार यदि डमी एडमिट कार्ड में विषय संबंधित त्रुटि पाई जाती है | तो उसका सुधार विद्यालय प्रधान द्वारा किया जाएग|

You might also like