इसे जरूर पढ़े
Daily Test के लिए Telegram Group में जुड़े
Inter Admission 2021 से पहले जाने 10 खास बातें, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :-
बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन से पहले जाने 10 खास बातें, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन :-
OFSS Bihar Inter Admission 2021 -23 : बिहार बोर्ड ने इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं । छात्र OFSS वेबसाइट ofssbihar.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड के मैट्रिक पास सभी बच्चे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है बिहार बोर्ड द्वारा वेबसाइट पर लिंक डाल दिया गया है। छात्रों को आवेदन करने का मौका 19 जून से 28 जून तक हैं। CBSE और ICSE के 10th बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। Online आवेदन पूरी होने के बाद ही Merit List के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी होगी। बोर्ड द्वारा OFSS वेबसाइट पर सामान्य आवेदन पत्र और सामान्य सूची पत्र (प्रॉस्पेक्टस) डाल दिया गया है। आवेदन करने से पहले छात्र उसकी मदद ले
OFSS Bihar Inter Admission 2021 –23
Inter Admission 2021 यहां पढ़ें 10 खास बातें:-
1. कॉलेज/स्कूल का चयन करने से पहले कटऑफ देखें:-
सबसे पहले आपको बता दे की बोर्ड की मानें तो 2020 का जिलावार कॉलेज और स्कूल का कटऑफ जारी कर दिया गया है। छात्र कटऑफ देखकर स्कूल और कॉलेज का चयन कर करेंगे। Cut Off जिलावार हर स्कूल और कॉलेज का दिया गया है। जिससे मदद से छात्र मैट्रिक में आए अंक के अनुसार कॉलेज और स्कूल का चयन कर सकते हैं। जिससे कॉलेज और स्कूल का नाम देने में उन्हें मदद मिलेगी। बिहार बोर्ड ने छात्र को कम से कम 10 और अधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र प्रदेश भर की अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।
2. एक बार कॉलेज और स्कूल का विकल्प देने के बाद उसे बदल नहीं सकते हैं। :-
बिहार बोर्ड ने छात्र को कम से कम 10 औरअधिक 20 कॉलेज या स्कूल का नाम विकल्प के तौर पर भरने का मौका दिया है। छात्र राज्य भर की अपनी पसंद के कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं। अगर कोई छात्र एक बार किसी भी कॉलजे या स्कूल का चुनाव कर देंगे तो उसे बदल नहीं सकते है, इस लिए कॉलजे या स्कूल का नाम चुनते समय ध्यान से चुने।
3. आवेदन शुल्क :-
पिछले साल के बाद इस साल आवेदन शुल्क में 50 रुपये बढ़ाये गये हैं। अतः आवेदन शुल्क 350/- रुपये जमा किये बिना आवेदन स्वीकृत नहीं माना जायेगा। यह अनिवार्य है कि आवेदन के साथ आवेदन शुल्क भी जमा होना चाहिए।
4. वसुधा केंद्र पर 5 और जिला निबंधन में 7 नंबर का फार्म भरें:-
अगर कोई छात्र वसुधा केंद्र से फार्म भरेंगे तो उन्हें फार्म संख्या 5 भरना पड़ेगा। वहीं जिला निबंधन सह – परामर्श केंद्र से फार्म संख्या 7 भरना होगा। बोर्ड ने इससे संबंधित सारी जानकारी वसुधा केंद्र और जिला निबंधन कार्यालय को भेज दिया है।
5. फॉर्म भरने में दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें:-
आवेदन भरने या इंटर में नामांकन से संबंधित किसी तरह की जानकारी लेनी हो तो बिहार बोर्ड द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। बिहार बोर्ड की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर कोई समस्या है तो बात कर सकते हैं।
6. जिलावार वसुधा केंद्र की संख्या:-
बिहार बोर्ड की और से जिलावार वसुधा केंद्र जारी कर दिया गया है। आप आपने जिले के अनुसार देख सकते है।
अररिया – 106, अरवल – 51, औरंगाबाद – 74, बांका – 146, बेगूसराय – 52, भागलपुर – 65, भोजपुर – 09, बक्सर – 08, दरभंगा – 101, गया – 497, गोपालगंज – 50, जमुई – 51, जहानाबाद – 207, कैमूर – 48, कटिहार – 84, खगड़िया – 07, किशनगंज – 07, लखीसराय – 12, मधुबनी – 99, मुंगेर – 18, मुजफ्फरपुर – 461, नालंदा – 17, नवादा – 164, पश्चिम चंपारण – 116, पटना- 415, पूर्वी चंपारण – 181, पूर्णिया – 147, रोहतास – 28, सहरसा – 107, समस्तीपुर – 145, सारण – 89, शेखपुरा – 22, शिवहर – 35, सीतामढ़ी – 275, सीवान – 61, सुपौल – 105, वैशाली – 230
7. यहां से कर सकते हैं आवेदन:-
बिहार बोर्ड द्वारा बता दिया गया की आप निम्न तरीको से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
– वसुधा केंद्र
– जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र
– साइबर कैफे
– लैपटॉप से खुद
– कंप्यूटर से
8. प्रथम चयन सूची में चार लाख से अधिक छात्रों को मौका मिलेगा:-
बिहार बोर्ड द्वारा बताया गया है की इंटर दाखिला में मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त 4 लाख 13 हजार छात्रों को पहले मौका मिलेगा। प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र विभिन्न कॉलेज के कटऑफ के आधार पर नामांकन ले पायेंगे। आपको बता देना चाहेंगे, की प्रथम चयन सूचि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, क्योंकि CBSE और ICSE का 10th रिजल्ट जुलाई में आयेगा।
9. कितने सीटों पर होगा दाखिला:-
बिहार बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट में इस बार 17 लाख 2 हजार सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। प्रथम चयन सूची में शामिल छात्र विभिन्न कॉलेज के कटऑफ के आधार पर नामांकन ले पायेंगे। आपको बता देना चाहेंगे, की प्रथम चयन सूचि जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है, क्योंकि CBSE और ICSE का 10th रिजल्ट जुलाई में आयेगा।
10. पिछले साल का देखे कटऑफ:-
बिहार बोर्ड ने पहले ही यह जानकारी दे है की छात्र पहले पिछले वर्ष का कटऑफ जरूर देख ले पिछले साल की कटऑफ देखकर ही स्कूल की चयन करें। जिससे उनको स्कूल, कॉलजे मिलने में कोई दिक्क्त नहीं आएगी
Bihar Board inter Admission 2021-23
Name Of the Board | Bihar school Examination Board Patna (BSEB) |
Admission | OFSS Bihar Intermediate(11th) Admission 2021-23 |
Streams | Science, Arts And Commerce And Agriculture |
Academic Session | 2021-23 |
Mode Of the Application Form | Online |
Last Date | 28th June 2021 |
Official Website Online Admission |
ofssbihar.in |