Bihar Board Class 11th Exam 2025: 17 march chemistry objective And Subjective answer key – मिलान करलो जल्दी

Bihar Board Class 11th Exam 2025 बिहार बोर्ड 11वीं वार्षिक परीक्षा 2025 की शुरुआत 17 मार्च से होने जा रही है। इस परीक्षा में सफल होना बेहद जरूरी है। 17 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा दो पाली में ली जाएगी, जिसमें कुल मिलाकर चार से पांच विषयों की परीक्षा होने वाली है।

Bihar Board Class 11th Exam 2025

आपको बता दें कि फिजिक्स, केमिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी और एंटरप्रेन्योरशिप जैसे विषयों की परीक्षा ली जाएगी, जिसमें सभी संकाय के परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा आपके खुद के स्कूल/कॉलेज में ही आयोजित की जाएगी। इसके लिए कोई भी परीक्षा केंद्र आयोजित नहीं किया गया है17 march chemistry answer key 

Bihar Board Class 11th Exam 2025

आपको बता दें कि 17 मार्च से परीक्षा की शुरुआत होने वाली है, और हर दिन दो पाली में परीक्षा ली जाएगी

  • सुबह की पाली: 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक
  • दोपहर की पाली: 2:00 बजे से लेकर 5:15 बजे तक

आपको बता दें कि इस बार वार्षिक परीक्षा में पिछले साल की तरह ही ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होंगे। इसमें करीब 50 से 70 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाने वाले हैं। कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न हो सकते हैं, जिनमें से आपको 50 प्रश्नों के जवाब देने होंगे, और 50% सब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसके लिए आपको उत्तर पुस्तिका के साथ ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी मदद से आपके उत्तरों का मूल्यांकन किया जाएगा।

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने आपकी परीक्षा को सफल बनाने और परीक्षा प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ा दी है

17 march chemistry objective answer key

अगर आप 17 मार्च को या फिर इस वर्ष 11वीं की परीक्षा देने वाले हैं, तो आपको केमिस्ट्री(chemistry) विषय के सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहां पर मिल जाएगी। हमने सभी प्रश्नों के उत्तर नीचे उपलब्ध कराए हैं

1.D 11.C 21.D 31.D
2.C 12.D 22.B 32.
3.C 13.A 23.D 33.A
4.A 14.A 24.B 34.B
5.C 15.A 25.B 35.D
6.C 16.A 26.C 36.A
7.B 17.D 27.C 37.A
8.A 18.C 28.A 38.
9.B 19.A 29.C 39.
10.B 20.B 30.A 40.
41. 51. 61.
42. 52. 62.
43. 53. 63.
44. 54. 64.
45. 55. 65.
46. 56. 66.
47. 57. 67.
48. 58. 68.
49. 59. 69.
50. 60. 70.

अगर आपने परीक्षा दे दी है, तो आप यहां से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं, और यह देख सकते हैं कि आपके जवाब सही हैं या गलतइस उत्तर कुंजी की मदद से आपको यह भी अंदाजा लग सकता है कि आप केमिस्ट्री विषय में कितने अंक प्राप्त कर सकते हैं।

11th Chemistry Exam Subjective Question Answer 

1. मोल को परिभाषित करें | / Define mole.

उत्तर- एक मोल होता है, जैसे एक दर्जन, जिसमें दोनों ही विशुद्ध संख्याएं हैं, जिनमें कोई भी इकाई नहीं है। यह किसी भी प्रकर के मूलभूत पदार्थ की व्याख्या कर सकता है, (पदार्थ जो परमाणु से बना हो)। मोल का प्रयोग केवल आण्विक, परमाण्विक और अन्तर- आण्विक कणों के मापन तक ही सीमित
है।
 
3. ऑक्सीकारक और अपचायक एजेंटों के दो-दो उदाहरण दीजिए । / Give two examples each of oxidizing

उत्तर- वे पदार्थ जिनका ऑक्सीकरण होता है तथा ये इलेक्ट्रॉन त्यागकर दूस पदार्थ को अपचयित करते हैं, उन्हें अपचायक कहते हैं। वे पदार्थ जिनका
अपचयन होता है तथा इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर दूसरे पदार्थ को ऑक्सीकृत करते हैं, उन्हें ऑक्सीकारक कहते हैं । अतः अपचायक इलेक्क्ट्रॉनदाता तथा
ऑक्सीकारक इलेक्ट्रॉनग्राही होता है।  

4. न्यूलैंड का अष्टक नियम क्या है?

उत्तर – न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार हर आठवां तत्व पहले तत्व के गुणधर्म के बराबर है। साल 1864 में वैज्ञानिक जॉन एलेक्जेंडर न्यूलैंडस ने जब
रासयनिक तत्वों को बढ़ते क्रम में उनके परमाणु भार के अनुसार व्यवस्थित bकिया, तब उन्हें समझ आया की हर 8वां तत्व पहले तत्व के अनुसार ही गुण
रखता है।

5. इलेक्ट्रॉनों की निर्जन जोड़ी से आप क्या समझाते हैं?

उत्तर – इलेक्ट्रॉन की निर्जन जोड़ी इलेक्ट्रॉनों का ऐसा जोड़ा जो सहसंयोजन बंधन के बनने में भाग नहीं लेता है। इलेक्ट्रॉन की निर्जन जोड़ी कहलाता है।
उदाहरण के लिए, जल (H2O) के बनने में ऑक्सीजन परमाणु के पास दो जोड़े इलेक्ट्रॉन शेष रह जाते हैं, जिनका साझा किसी भी परमाणु के साथ नहीं होता
है। 17 march chemistry answer key

6. किसी द्रव के वाष्प दाब से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- किसी द्रव का वाष्प दाब, द्रव की प्रकृति तथा ताप पर निर्भर करता कोई अवाष्पशील द्रव या ठोस, द्रव विलायक में मिलाया जाता है तो द्रव विलायक
का वाष्प – दाब कम हो जाता है क्योंकि विलयन में द्रव की सतह पर विलायक के अणुओं की संख्या शुद्ध विलायक की तुलना में कम हो जाती है।

7. स्थिर ताप पर गैस के दाब एवं घनत्व में क्या संबंध है ?

उत्तरः स्थिर ताप पर, गैस का दाब और घनत्व व्युत्क्रमानुपाती होते हैं। इसका मतलब है कि यदि गैस का दाब बढ़ता है, तो गैस का घनत्व कम होगा, और
यदि गैस का दाब कम होता है, तो गैस का घनत्व बढ़ेगा।

8. अम्ल एवं क्षारक संबंधी लुईस के सिद्धान्त को लिखें।

उत्तर: यह सिद्धान्त बताता है कि अम्ल यह पदार्थ होता है जो इलेक्ट्रॉन युग्म स्वीकार कर सकता है, और क्षारक वह पदार्थ होता है जो इलेक्ट्रॉन गुग्म दान
कर सकता है। Class 11th Chemistry Answer Key

9. जल की कठोरता से आप क्या समझते हैं?

उत्तरः जल में उपस्थित कैल्शियम और मैग्नीशियम आयनों की माया को  दर्शाता है। जल में इन आयनों की अधिक मात्रा जम को कठोर बनाती है।
(10) अपचयन को परिभाषित करें। 17 march 11th question paper 2025
उत्तर- अपचयन का मतलब एक ऐसी अभिक्रिया होता है, जिसमे हाइड्रोजन या किसी अन्य विद्युत् धनात्मक तत्त्व का संयोग हो या फिर ऑक्सीजन अथवा
विद्युत् ऋणात्मक तत्त्व का वियोग हो ।

 (दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

21. औफबाउ का सिद्धांत क्या है ? / What is Aufbau’s principle

उत्तर- आफबाऊ’ एक जर्मन शब्द है जिसका अर्थ है- ‘एक-एक कर जोड़ना’ । इस सिद्धान्त के अनुसार, किसी कक्षा तथा उपकक्षा में इलेक्ट्रॉनों का प्रवेश
ऊर्जा स्तरों के बढ़ते ऊर्जा के क्रम में एक-एक कर होता है।

22. किसी विलयन की मोलरता और मोललता के बीच क्या अंतर है ? / What Is the difference between

उत्तर- मोलरता (molarity of solution) — विलयन के एक लीटर में विलीन विलेय (sotute) के मोलो की संख्या विलयन की मोलरता कहलाती हैं।
मोललता (molality of solution) – 1 किलोग्राम विलायक में विलीन विलेय के मोलों कि संख्या विलयन की मोललता कहलाती हैं।

23. प्रेरणिक प्रभाव से आप क्या समझते हैं? यह कितने प्रकार का होता है ? उदाहरण दें।

उत्तरः एक ऐसा प्रभाव है जो किसी परमाणु या अणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों के वितरण को विकृत कर देता है। यह विकृति इलेक्ट्रॉनों के धनत्व में परिवर्तन
लाती है, जिसके परिणामस्वरूप ध्रुवीयता उत्पन्न होती है। प्रेरणिक प्रभाव दो प्रकार का होता है धनात्मक प्रेरणिक प्रभावः जब कोई इलेक्ट्रॉन-आकर्षक परमाणु किसी धनात्मक प्रेरणिक प्रभावः जब कोई इलेक्ट्रॉन-आकर्षक परमाणु किसी इलेक्ट्रॉन-प्रतिकर्षी परमाणु से जुड़ा होता है, तो इलेक्ट्रॉन घनत्व इलेक्ट्रॉन- आकर्षक परमाणु की और सीच जाला है। ऋणात्मक प्रेरणिक प्रभावः जब कोई इलेक्ट्रॉन प्रतिकी परमाणु किसी इलेक्ट्रॉन-आकर्षक
परमाणु से जुड़ा होता है, तो इलेक्ट्रॉन घनत्व इलेक्ट्रॉन प्रतिकर्षी परमाणु से दूर खींच जाता है। 17 march 11th question paper 2025

11th Chemistry Exam Preparation

केमिस्ट्री विषय में कई सारे चैप्टर हैं, जिनसे परीक्षा के प्रश्न पूछे जाएंगे। ऐसे में आपको इन सभी विषयों के प्रश्नों को याद करना भी जरूरी है। इसके लिए आप अपनी किताबों का सहारा ले सकते हैंउत्तर सही तरीके से लिखें, और ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में सही उत्तर को ही चुनें

Class 11th Physics Answer Key || Bihar Board 11th Physics 17 March 2025 answer key – 100 सटीक उत्तर

उत्तर भरते समय गोलों को सही तरीके से भरेंस्याही गोले के बाहर नहीं जानी चाहिए, और आधा गोला नहीं भरना हैव्यक्तिगत जानकारी और उत्तरों को सटीक तरीके से भरें, ताकि आपका मूल्यांकन सही तरीके से हो सके

Class 11th Chemistry Answer Key Download Pdf

 

Leave a Comment