Bihar Board Class 10th Science Model Set 2024 | बिहार बोर्ड मैट्रिक विज्ञान मॉडल पेपर 2024 | BSEB Science Model Paper 2024
इसे जरूर पढ़े
Bihar Board Matric Model Paper 2024 : मेरे प्यारे दोस्तों बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में अच्छे अंक से पास होना चाहते है तो आप सभी को Bihar Board Matric Science Model Paper 2024 को पढ़ना जरुरी है दोस्तों इस पोस्ट में आप सभी को बिहार विद्यालय परीक्षा के आधार पर 80 Objective प्रश्न दिया है तो आप इसे जरूर याद करें मेरे प्यारे दोस्तों मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनना चाहते है तो आप ऐसे जरूर पढ़े Bihar Board Matric 10th Model Paper 2024 PDF बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 मॉडल पेपर Pdf यहां से करें डाउनलोड
Bihar Board Matric Model Paper 2024 |
1. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक (आभासी) प्रतिबिम्ब बनता है जब वस्तु :
(A) फोकस पर रहती है।
(B) फोकस दूरी से कम दूरी पर रहती है
(C) अनंत पर रहती है
(D) फोकस दूरी के दूनी तथा अनंत के बीच रहता है।
उत्तर – (B) फोकस दूरी से कम दूरी पर रहती है
2. किसी उत्तल लेंस के मुख्य अक्ष पर उसके फोकस तथा प्रकाश केन्द्र के बीच रखे बिम्ब के प्रतिबिम्ब की स्थिति क्या होगी?
(A) दूसरी ओर बहुत दूर
(B) बिम्ब की ओर
(C) दूसरी ओर f और 26 के बीच
(D) बिम्ब की ही ओर बहुत दूर
उत्तर – (B) बिम्ब की ओर
3. सक्रियता श्रेणी में सबसे ऊपर स्थित धातुओं का निष्कर्षण
(A) थर्मिट अभिक्रिया द्वारा
(B) अपचयनित द्वारा
(C) धातु के गलित क्लोराइड का विद्युत अपघटन द्वारा
(D) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – (C) धातु के गलित क्लोराइड का विद्युत अपघटन द्वारा
4. सिल्वर और गोल्ड धातु का परिष्करण किस विधि द्वारा किया जाता है ?
(A) विद्युत् अपघटन द्वारा
(B) चुनकर
(C) चुम्बक द्वारा
(D) अपचयन द्वारा
उत्तर – (A) विद्युत् अपघटन द्वारा
5. साधारण ताप पर फॉस्फोरस का अणु सूत्र है-
(A) P
(B) P
(C) B
(D) P4
उत्तर – (D) P4
6. किसी बिम्ब (वस्तु) तथा उत्तल लेंस द्वारा बने उसके वास्तविक प्रतिबिम्ब के बीच की दूरी लेंस की फोकस दूरी के :
(A) दूने से बड़ी नहीं हो सकती
(B) छः गुने से छोटी नहीं हो सकती
(C) चार गुने से छोटी नहीं हो सकती
(D) चार गुने से बड़ी नहीं हो सकती
उत्तर – (C) चार गुने से छोटी नहीं हो सकती
7. कौन सही है?
(A) उत्तल लेंस में हमेशा अभिवर्द्धित प्रतिबिम्ब बनता है
(B) उत्तल लेंस में आभासी प्रतिबिम्ब अभिवर्द्धित होता है।
(C) अवतल लेंस में वास्तविक प्रतिबिम्ब बनता है।
(D) (B) एवं (C) सही हैं
उत्तर – (D) “(B) एवं (C) सही हैं”
8. केंचुआ में वृक्क कहाँ पाए जाते हैं ?
(A) पटों (Septa) पर
(B) त्वचा (Skin) पर
(C) (A) एवं (B) सही हैं
(D) सभी गलत हैं
उत्तर – (C) “(A) एवं (B) सही हैं”
9. मनुष्य में कितनी जोड़ी लार ग्रंथियाँ पायी जाती हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (D) चार
10. लोहे में जंग किन-किन वस्तुओं की उपस्थिति में लग सकता है ?
(A) वायु और जल की उपस्थिति में
(B) शुष्क वायु की उपस्थिति में
(C) केवल जल की उपस्थिति में
(D) तेल की उपस्थिति में
उत्तर – (A) वायु और जल की उपस्थिति में
Bihar Board Matric Science Model Paper 2024
11. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए उसकी सतह पर किसका लेप चढ़ाना लाभकारी है ?
(A) क्रोमियम लेपन द्वारा
(B) एनोडीकरण द्वारा
(C) पेंट करके
(D) यशद लेपन द्वारा
उत्तर – (D) यशद लेपन द्वारा
12. नाइट्रोजन अणु में कितने सह-संयोजक बंधक होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर – (C) 3
13. कौन सी धातु क्विक सिल्वर के नाम से जानी जाती है ?
(A) पारा
(B) सोना
(C) लोहा
(D) चाँदी
उत्तर – (A) पारा
14. मनुष्य में कितने प्रकार के दाँत पाये जाते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
उत्तर – (D) चार
15. मनुष्य के लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है ?
(A) टायलिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) लाइपेज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) टायलिन
16. आपतित किरण और अभिलंब के बीच के कोण को:
(A) परावर्तन कोण कहते हैं।
(B) आपतन कोण कहते हैं।
(C) क्रांतिक कोण कहते हैं।
(D) अपवर्तन कोण कहते हैं।
उत्तर – (B) आपतन कोण कहते हैं।
17. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी कम हो जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है ?
(A) निकट-दृष्टि दोष
(B) दूर-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूरदर्शिता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) निकट-दृष्टि दोष
18. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ?
(A) CH3COOH
(B) C6H1206
(C) C12H22O11
(D) CH3CHO
उत्तर – (C) C12H22O11
19. सोडियम कार्बोनेट का अणुसूत्र है :
(A) NaCO3
(B) NaHCO3
(C) Na2CO2
(D) NaCl
उत्तर – (A) NaCO3
20. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
उत्तर – (A) लाल
Bihar Board Matric Model Paper
21. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है तो इसकी क्षमता क्या होगी?
(A) 2 डाइऑप्टर
(B) -2 डाइऑप्टर
(C) -5 डाइऑप्टर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (D) इनमें से कोई नहीं
22. पुतली के आकार को नियंत्रित करता है ?
(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना (दृष्टि पटल)
उत्तर – (B) परितारिका
23. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध होते हैं ?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C3H4
(D) C3H8
उत्तर – (C)C3H4
24. आवर्त सारणी में बायीं से दायीं ओर बढ़ने पर कोशों की संख्या-
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) स्थिर रहती है
(D) अस्थिर रहती है
उत्तर – (C) स्थिर रहती है
25. आवर्त सारणी के समूह में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या-
(A) स्थिर रहती है
(B) बढ़ती है
(C) घटती है
(D) कभी बढ़ती है और कभी घटती है
उत्तर – (A) स्थिर रहती है
26. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है ?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतियाबिंद
उत्तर – (C) जरा-दूर दृष्टिता
27. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है :
(A) ऐमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
उत्तर – (C) कुंडली में
28. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा :
(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
उत्तर – (A) बहुत अधिक
29. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हॉर्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?
(A) जिबरेलिन
(B) साइटोकाइनिन
(C) एब्सिसिक अम्ल
(D) इनमें से सभी
उत्तर – (C) एब्सिसिक अम्ल
30. जड़ की अधोगामी वृद्धि है:
(A) प्रकाशानुवर्तन
(B) गुरुत्वानुवर्तन
(C) जलानुवर्तन
(D) रसायनानुवर्तन
उत्तर – (B) गुरुत्वानुवर्तन
Bihar Board Class 10th Science Model Paper 2024
31. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :
(A) अग्र मस्तिष्क का हिस्सा है
(B) मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है
(C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
(D) प्रमस्तिष्क का हिस्सा है
उत्तर – (C) पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
32. इनमें से किस हॉर्मोन का एक निश्चित टार्गेट अंग नहीं है ?
(A) ग्रोथ (वृद्धि) हॉर्मोन
(B) ऑक्सीटोसिन
(C) भासोप्रेसिन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) ग्रोथ (वृद्धि) हॉर्मोन
33. 220 वोल्ट वाले मुख्य तार से 40 वाट के एक बल्ब को जोड़ा गया, बल्ब की कुंडली में बहती धारा का मान होगा
(A) 2/11 ऐम्पियर
(B) 11/2 ऐम्पियर
(C) 22 ऐम्पियर
(D) 16 ऐम्पियर
उत्तर – (A) 2/11 ऐम्पियर
34. विद्युत हीटर में तार की कुंडली के लिए जिस तत्त्व का व्यवहार किया जाता है, वह है :
(A) ताँबा
(B) टंगस्टन
(C) नाइक्रोम
(D) जस्ता
उत्तर – (B) टंगस्टन
35. एक चालक का प्रतिरोध 2200 है। इसे 110 वोल्ट के स्रोत से जोड़ दिया जाए तो इसमें धारा प्रवाहित होगी:
(A) 2 ऐम्पियर
(B) 1.5 ऐम्पियर
(C) 1 ऐम्पियर
(D) 0.5 ऐम्पियर
उत्तर – (D) 0.5 ऐम्पियर
36. किसी बंद कुंडली और चुम्बक के बीच सापेक्षिक गति के कारण कुंडली में विद्युत बल उत्पन्न होने की घटना को कहते हैं :
(A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
(B) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम
(C) विद्युत चुम्बक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
37. मनुष्य के शरीर का प्रतिरोध लगभग :
(A) 20000 ओम है
(B) 25000 ओम है
(C) 30000 ओम है
(D) 35000 ओम है
उत्तर – (C) 30000 ओम है
38. चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विद्युत धारा :
(A) ऊष्मा उत्पन्न करती है
(B) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(C) चालक पर बल उत्पन्न करती है
(D) इनमें से कोई घटना नहीं घटती है
उत्तर – (C) चालक पर बल उत्पन्न करती है
39. इनमें से कौन हॉर्मोन दूध का निर्माण करता है ?
(A) FSH
(B) LH
(C) TSH
(D)प्रोलैक्टिन
उत्तर – (D)प्रोलैक्टिन
40. दानवाकार शरीर या विद्रूपता किस हॉर्मोन के अतिस्राव से उत्पन्न होता है ?
(A) TSH
(B) थायरॉक्सिन
(C) GTH
(D) ACTH
उत्तर – (C) GTH
Bihar Board Class 10th Science Model Paper 2024
41. भ्रूण कोष (embryo sac) अवस्थित रहता है
(A) परागकोश में
(B) वृंत में
(C) बीजांड में
(D) दलपुंज में
उत्तर – (C) बीजांड में
42. विद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा :
(A) मैक्सवेल के दक्षिण हस्त नियम से ज्ञात की जाती है
(B) फ्लेमिंग के वाम हस्त नियम से ज्ञात की जाती है
(C) ओम के नियम द्वारा ज्ञात की जाती है
(D) ओर्टेड के नियम से ज्ञात की जाती है
उत्तर – (A) मैक्सवेल के दक्षिण हस्त नियम से ज्ञात की जाती है
43. दो समानान्तर तारों में विद्युत धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है, तो वे एक-दूसरे को :
(A) प्रतिकर्षित करती हैं
(B) प्रभावित नहीं करती हैं
(C) उदासीन रहती हैं
(D) आकर्षित करती हैं
उत्तर – (A) प्रतिकर्षित करती हैं
44. निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?
(A) ऊर्जा
(C) संवेग
(B) कार्य
(D) विभव
उत्तर – (C) संवेग
45. परमाणु विस्फोट के समय अपार ऊर्जा निकलती है क्योंकि-
(A) द्रव्यमान ऊर्जा में परिवर्तित होता है
(B) यांत्रिक ऊर्जा का नाभिकीय ऊर्जा में रूपान्तरण होता है
(C) परमाणु में अपार ऊर्जा सन्निहित है
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) द्रव्यमान ऊर्जा में परिवर्तित होता है
46. स्व-परागण किन पौधों में संभव है ?
(A) एकलिंगी
(B) केवल उभयलिंगी
(C) किसी प्रकार के पौधों में
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर – (A) एकलिंगी
47. निषेचन के बाद युग्मनज विभाजित होकर बनाता है
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) भ्रूण कोष
(D) भ्रूण
उत्तर – (B) मादा युग्मक
48. इनमें कौन शुक्राणुओं का संग्रह-स्थान है जहाँ शुक्राणु परिपक्व तथा सक्रिय होकर निषेचन करते हैं ?
(A) वृषण
(B) शुक्र-जनन-नलिकाएँ
(C) अधिवृषण
(D)शुक्रवाहिका
उत्तर – (D)शुक्रवाहिका
49. मनुष्य में शुक्राणु तथा अंडाणु का निषेचन होता है
(A) मादा के योनि में
(B) गर्भाशय में
(C) ग्रीवा में
(D)फैलोपियन नलिका में
उत्तर – (C) ग्रीवा में
50. रेडियो सक्रियता की खोज किसने की थी
(A) हेनरी बेक्वेरल
(B) मैडम क्यूरी
(C)न्यूटन
(D) फैराडे
उत्तर – (A) हेनरी बेक्वेरल
Bihar Board Matric Model Paper 2024
51. एक भारी नाभिक के दो हल्के नाभिकों में टूटने की प्रक्रिया को कहते हैं :
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) रेडियो एक्टिव विखंडन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) नाभिकीय विखंडन
52. तारों में ऊर्जा का स्रोत है
(A) नाभिकीय विखंडन
(B) नाभिकीय संलयन
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) घर्षण
उत्तर – (B) नाभिकीय संलयन
53. जिन अभिक्रियाओं में उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा उत्पन्न होती है, उसे कहते हैं
(A) ऊष्माशोषी रासायनिक अभिक्रिया
(B) ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया
(C) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया
(D) अपघटन अभिक्रिया
उत्तर – (B) ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रिया
54. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार का रासायनिक समीकरण है ?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) अपघटन अभिक्रिया
(C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(D) विघटन अभिक्रिया
उत्तर – (C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
55. भ्रूण का विकास होता है
(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपियन नलिका में
(C) नारी के योनि में
(D) ग्रीवा में
उत्तर – (A) गर्भाशय में
56. विकास के आधार पर निम्नलिखित में से किसका शारीरिक अभिकल्प उत्तम है ?
(A) जीवाणु
(B) मकड़ी
(C) मछली
(D) चिम्पैंजी
उत्तर – (D) चिम्पैंजी
57. निम्न में से कौन बौने पौधे को दर्शाता है ?
(A) Tt
(B) tT
(C) tt
(D) TT
उत्तर – (C) tt
58. क्रोमोसोम के चार प्रकारों का वर्गीकरण किसके आधार पर होता है ?
(A) टीलोमियर
(B) सेंट्रोमियर
(C) क्रोमोमियर
(D) सेंट्रोसोम
उत्तर – (B) सेंट्रोमियर
59. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनना किस अभिक्रिया का उदाहरण है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
उत्तर – (B) कलाइन फेल्टर सिंड्रोम
60. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
(A) अपचयन अभिक्रिया
(B) अवक्षेपण अभिक्रिया
(C) संयोजन अभिक्रिया
(D) उपचयन अभिक्रिया
उत्तर – (D) उपचयन अभिक्रिया
Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024
61. नीचे दी गई अभिक्रिया के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है ? 2Pb0 (s)+C (s)→2Pb (s)+C02 (g)
(i) सीसा अपचयित हो रहा है
(ii) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(iii) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(iv) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(A) (i) एवं (ii)
(B) (i) एवं (iii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) सभी
उत्तर – (A) (i) एवं (ii)
62. धातुओं के कार्बोनेट और बाइकार्बोनेट पर अम्ल की अभिक्रिया से कौन-सी गैस उत्सर्जित होती है ?
(A) हाइड्रोजन गैस
(B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
(C) ऑक्सीजन गैस
(D) जल गैस
उत्तर – (B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
63. मनुष्य में AAXO गुणसूत्र रहने पर क्या होता है ?
(A) सामान्य नर
(B) सामान्य मादा
(C) असामान्य नर
(D) असामान्य मादा
उत्तर – (D) असामान्य मादा
64. मनुष्य में AAXXY गुणसूत्र पाये जाने पर कौन-सा लक्षण उत्पन्न होता है?
(A) टर्नर सिंड्रोम
(B) कलाइन फेल्टर सिंड्रोम
(C) कुशिंग सिंड्रोम
(D) डाउन सिंड्रोम
उत्तर – (B) कलाइन फेल्टर सिंड्रोम
65. इनमें किसने सर्वप्रथम विकासवाद का सिद्धांत दिया ?
(A) डार्विन
(B) वैलेस
(C) हीकेल
(D) लैमार्क
उत्तर – (C) दहन
66. अपशिष्टों के प्रबंधन में कौन-सी बात महत्त्वपूर्ण है ?
(A) अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा में कमी लाना
(B) अवशेषों का पुन:उपयोग एवं पुन:चक्रण
(C) ठोस अपशिष्टों का निस्तारण
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
67. उच्च तापमान पर अपशिष्टों को जलाने की प्रक्रिया कहलाती है
(A) लैंडफिलिंग
(B) अवसादन
(C) दहन
(D) शोधन
उत्तर – (C) दहन
68. नेटल के डंक में कौन-सा अम्ल है ?
(A) ऐसीटिक अम्ल
(B) साइट्रिक अम्ल
(C) लैक्टिक अम्ल
(D) मेथेनॉइक अम्ल
उत्तर – (D) मेथेनॉइक अम्ल
69. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ?
(A) FeO
(B) Feo
(C) Feso
(D) FeS
उत्तर – (C) Feso
70. धोवन सोडा किस प्रकार का होता है ?
(A) तरल
(B) पारदर्शी क्रिस्टल
(C) गैस
(D) सभी गलत हैं
उत्तर – (B) पारदर्शी क्रिस्टल
Bihar Board 10th Social Science Model Paper 2024
71. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है ?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaNO3
उत्तर – (C) NaHCO3
72. जीवाणु एवं कवक कहलाते हैं-
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) आहार-शृंखला
उत्तर – (B) अपघटक
73. कृत्रिम पारितंत्र का उदाहरण है-
(A) वन, तालाब
(B) झील, तालाब
(C) बगीचा, खेत
(D) सभी सही हैं
उत्तर – (C) बगीचा, खेत
74. तमिलनाडु में प्राचीन तालाबों को किस नाम से पुकारा जाता है ?
(A) कुण्डी
(B) एरी
(C) पार
(D) आगोर
उत्तर – (C) पार
75. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) तुंगभद्रा नदी
(B) कावेरी नदी
(C) नर्मदा नदी
(D) सुवर्णरेखा नदी
उत्तर – (C) नर्मदा नदी
76. समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु के आकार में क्या परिवर्तन होता है?
(A) घटता है
(B) स्थिर रहता है
(C) बढ़ता है
(D) कभी घटता है और कभी बढ़ता है
उत्तर – (C) बढ़ता है
77. आवर्त सारणी में धातुएँ किस ओर स्थित होती हैं ?
(A) बायीं ओर
(B) दायीं ओर
(C) मध्य में
(D) सभी स्थानों पर
उत्तर – (A) बायीं ओर
78. आवर्त सारणी के किस ओर अधातुएँ स्थित होती हैं ?
(A) दायीं ओर
(B) बायीं ओर
(C) मध्य में
(D) सभी स्थानों पर
उत्तर – (A) दायीं ओर
79. अमीबा अपना भोजन किसके द्वारा पकड़ता है ?
(A) संस्पर्शक
(B) कूटपाद
(C) जीभ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (B) कूटपाद
80. निम्नांकित में से कौन मलेरिया परजीवी है ?
(A) प्लाज्मोडियम
(B) लेशमैनिया
(C) प्रोटोजोआ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (A) प्लाज्मोडियम
S.N | Bihar Board Class 10th Model Paper 2024 |
1. | Science Model Paper 2024![]() |
2. | Social Science Model Paper 2024![]() |
3. | Hindi Model Paper 2024![]() |
4. | Sanskrit Model Paper 2024![]() |
5. | English Model Paper 2024![]() |
6. | Math Model Paper 2024![]() |
S.N | बिहार बोर्ड Class 10th विज्ञान मॉडल पेपर 2024 |
1. | Science Model Paper – 1 ![]() |
2. | Science Model Paper – 2 ![]() |
3. | Science Model Paper – 3 ![]() |
4. | Science Model Paper – 4 ![]() |
5. | Science Model Paper – 5 ![]() |
6. | Official Model Paper 2022 ![]() |
7. | Official Model Paper 2021 ![]() |
8. | Official Model Paper 2020 ![]() |
9. | Official Model Paper 2019 ![]() |
10. | Official Model Paper 2018 ![]() |
Answer Key
Bihar Board Class 10th Science Model
Bihar Board Class 10th Science Model
Bihar Board Class 10th Science Model Paper