Bihar Board Class 10th Sanskrit vvi Question 2024 : बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत ” विश्व शांति:” Objective Question 2024 | Bihar Board 10th Sanskrit Vishwa Shanti Objective Question 2024 |

0

WhatsApp Group में जुड़े

Telegram Group में जुड़े

Bihar Board Class 10th Sanskrit vvi Question 2024 : प्यारे बच्चों इस पेज में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए कक्षा 10वीं संस्कृत ” विश्व शांति” पाठ का Objective Question दिया गया है। यह प्रश्न उत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण है जो मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं | बिहार बोर्ड 10वीं संस्कृत ” विश्व शांति:” Objective Question 2024 | Bihar Board 10th Sanskrit Vishwa Shanti Objective Question 2024 | class 10th sanskrit objective question | class 10th chapter wise objective question |

विश्व शांति

Objective Question

1. “विश्वशांति” पाठे कस्य चित्रणं मिलति ?

(A) अशांतिः वातावरणस्य
(B) देशभक्तिः वातावरणस्य
(C) वैज्ञानिकी वातावरणस्य
(D) शांतः वातावरणस्य

Vishwa Shanti Objective Question

2. दुःखस्य विषयः किम् अस्ति ?

(A) अशांतिः
(B) सार्वभौमिकी अशांतिः
(C) शांतिः
(D) सार्वभौमिकी शांति

3. कानि मोदनानि लाभं वर्धयन्ति ?

(A) मित्रराज्यानि
(B) शत्रुराज्यानि
(C) अनेकराज्यानि
(D) सर्वाणि राज्यानि

4. परपीडनं कस्मै जायते ?

(A) स्वार्थाय
(B) परमार्थाय
(C) आत्मनाशाय
(D) आत्मविकासाय

5. क्रियां विना किं भारम् ?

(A) शास्त्रम्
(B) विवेकम्
(C) ज्ञानम्
(D) पुस्तकम्

6. अनेकेषु राज्येषु परस्परं किं प्रचलितम् ?

(A) शीतयुद्धं
(B) उष्णयुद्धम्
(C) अस्त्रयुद्धम्
(D) शस्त्रयुद्धम्

7. सर्वे किं त्यजेयुः?

(A) स्वार्थम्
(B) परमार्थम्
(C) परोपकारम्
(D) असहिष्णुताम्

8. वैरेण कस्य शमनम् असम्भवम् ?

(A) अवैरस्य
(B) वैरस्य
(C) स्वार्थस्य
(D) परमार्थस्य

9. विवादान् शमयितुं (देशानांमध्ये) का संस्था अस्ति ?

(A) राष्ट्रसंघः
(B) संयुक्तराष्ट्रसंघः
(C) उच्च न्यायालयः
(D) सर्वोच्च नयायालयः

10. अशान्तेः कारणं कति सन्ति ?

(A) एकम्
(B) द्वयम्
(C) त्रीणि
(D) चत्वारि

11. ‘विश्वशांति’ पाठ में किस वातावरण का चित्रण किया गय है?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) देशभक्ति
(D) वैज्ञानिक

Bihar Board Class 10th Sanskrit

12. दुःख का विषय क्या है ?

(A) अशांति
(B) शांति
(C) सार्वभौमिक अशांति
(D) सार्वभौमिक शांति

13. अशांति मानवता का क्या कर रही है ?

(A) उन्नति
(B) विनाश
(C) ऊपर
(D) नीचे

14. मानवता के विनाश का भय किससे है ?

(A) शस्त्र
(B) अस्त्र
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

15. अनेक राज्यों में परस्पर क्या चल रहे हैं?

(A) उष्ण युद्ध
(B) अस्त्र युद्ध
(C) शस्त्र युद्ध
(D) शीत युद्ध

16. अशांति के कारण कितने हैं ?

(A) 1
(B)2
(C)3
(D)4

17. विश्वशांति को कौन काल माना जा सकता है?

(A) सूर्योदय
(B) सूर्यास्त
(C) रात्रि
(D) उषा काल

18. देशों के बीच झगड़ों को शांत करने के लिए कौन संस्था है ?

(A) राष्ट्रसंघ
(B) संयुक्त राष्ट्रसंघ
(C) उच्च न्यायालय
(D) सर्वोच्च न्यायालय

19. वैर को कौन बढ़ाता है ?

(A) अबैर
(B) बैर
(C) स्वार्थ
(D) परमार्थ

20. भारतीय दर्शन का मूल तत्त्व किसे माना जाता है ?

(A) शांति
(B) अशांति
(C) द्वेष
(D) अवैर

21. अशांत सागर तटों के बीच कौन स्थित है ?

(A) मानव
(B) दानव
(C) जीव
(D) संसार

22. असहिष्णुता कौन पैदा करता है ?

(A) स्वार्थ
(B) परमार्थ
(C) वैर
(D) प्रसन्नता

Vishwa Shanti

23. क्या बलपूर्वक निवारणीय है ?

(A) धर्मोपदेशः
(B) कर्मोपदेशः
(C) अर्थोपदेशः
(D) स्वार्थोपदेशः

24. शान्ति किससे स्थापित होती है ? [2021 (A)]

(A) अपकार
(B) परोपकार
(C) स्वार्थ
(D) क्रोध

25. “सारा संसार अपना परिवार’ किसके लिए है ? [2021 (A)]

(A) संकुचित हृदय वालों के लिए
(B) भिखारी के लिए
(C) उदारचरित वालों के लिए
(D) राजा के लिए

26. “सत्यमेव जयते …………” किस उपनिषद् से संकलित है? 2021

(A) ईशावास्योपनिषद्
(B) मुण्डकोपनिषद्
(C) कठोपनिषद्
(D) श्वेताश्वेतरोपनिषद्

27. किसकी जीत नहीं होती है ? [2021 (A)]

(A) सत्य
(B) धर्म
(C) असत्य
(D) शक्ति

28. अवैर, करुणा और मैत्रीभाव से किसकी उत्पत्ति होती है ? [2021 (A)]

(A) अशान्ति की
(B) शान्ति की
(C) उपद्रव की
(D) स्थिरता की

29. दुःख का विषय क्या है? [2021 (A)]

(A) शान्तिः
(B) अशान्तिः
(C) हिंसा
(D) आतंकवादः

30. “वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भव्” यह किसकी उक्ति है ? [19 (A)]

(A) महात्मा बुद्ध
(B) भगवान महावीर
(C) चन्द्रगुप्त
(D) कर्ण

S.Nसंस्कृत | Sanskrit
1मङ्गलम्
2पाटलिपुत्रवैभवम्
3अलसकथा
4संस्कृतसाहित्ये लेखिकाः
5भारतमहिमा
6भारतीयसंस्काराः
7नीतिश्लोकाः
8कर्मवीरकथा
9स्वामी दयानन्दः
10मन्दाकिनीवर्णनम्
11व्याघ्रपथिककथा
12कर्णस्य दानवीरता
13विश्वशांति:
14शास्त्रकाराः
Bihar Board Class 10th All Subject Class video 2024  
1.Class 10th Math Video Click Here
2.Class 10th Social Science Video Click Here
3.Class 10th Science Video Click Here
4.Class 10th Hindi Video Click Here
5.Class 10th Sanskrit Video Click Here
6.Class 10th English Video Click Here
You might also like