Bihar Board Exam Center Guideline 2024 : वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए 16 नया नियम Exam Center पर जाने से पहले देख लो

Bihar Board Exam Center Guideline 2024 : वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए 16 नया नियम Exam Center पर जाने से पहले देख लो

WhatsApp Group में जुड़े

Daily Online Test(Mantu Sir)

मैट्रिक परीक्षा PDF Download

Bihar Board Exam Center Guideline 2024 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से जितने भी छात्र और छात्राएं इंटरमीडिएट और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले हैं। उन सभी छात्र और छात्राओं के लिए बिहार बोर्ड की ओर से 16 नए नियम को जारी किया गया है । जिसको जान लेना सभी छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।Bihar Board Inter Matric exam 2024 Big Update

अन्यथा उनको परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है । तो क्या क्या है 16 नियम देखने के लिए लेख को अंतिम तक जरूर देखें जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके।

इंटर की परीक्षा 1 वही मैट्रिक की 15 फरवरी से होगी प्रारंभ

Bihar Board Exam 2024 की वार्षिक परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो रही है। 1 फरवरी से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षाएं चलेगी । वही 15 फरवरी से 23 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षाएं चलेगी । जिसके लिए परीक्षार्थियों को नीचे बताए गए सभी आदेशों को पालन करना होगा।

Name Of Board  BSEB
Type Of Article Exam Center Rule
Matric Exam Date 15 Feb 23 Feb
Inter Exam Date 01 Feb 13 Feb
YouTube Channel  Subscribe
WhatsApp Channel Follow Follow

 

परीक्षार्थी के लिए आवश्यक निर्देश :-

1. BSEB यूनिक आईडी से होगी पहचान

बिहार बोर्ड के द्वार BSEB यूनिक आईडी सत्र 2022-23 से पंजीकृत हुए नियमित (Regular) तथा स्वतंत्र (Private) परीक्षार्थियों को ही जारी किया गया है। सत्र 2022-23 के पूर्व सत्र के किसी परीक्षार्थी को BSEB UNIQUE ID जारी नहीं किया गया था | अब इससे छात्रों की पहचान किया जाएगा।

2. Sent-up परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र ही दे सकेंगे परीक्षा

जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित (Sent-up) छात्र/छात्रा के लिए ही यह मूल प्रवेश पत्र मान्य होगा। जाँच परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्र/छात्रा के लिए यह मूल प्रवेश पत्र (Admit Card) मान्य नहीं है। जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित या जाँच परीक्षा में अनुपस्थित छात्र/छात्रा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 के इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक एवं सैद्धान्तिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैंप्रवेश पत्र पर विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मुहर नहीं रहने पर प्रवेश पत्र की मान्यता नहीं दी जायेगी। Bihar Board Inter Matric exam 2024 Big Update

Bihar Board New Update : बिहार बोर्ड के सभी छात्रों के बड़ी खबर सभी छात्र परेशान अब क्या होगा DLS Education

Bihar Board New Update : बिहार बोर्ड के सभी छात्रों के बड़ी खबर सभी छात्र परेशान अब क्या होगा DLS Education

3. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र Admit Card के साथ एक पहचान ID ले जाना आवश्यक

जितने भी छात्र और छात्राएं वार्षिक 2024 परीक्षा में सम्मिलित होंगे उन सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर इस प्रवेश पत्र यानि की Admit card के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है

4. 30 मिनट पहले तक ही मिलेगी अंदर प्रवेश

बिहार बोर्ड के परीक्षा में हर वर्ष प्रश्न पत्र लीक होने की समस्या बनी रहती है इसके लिए बिहार बोर्ड के द्वारा नियम जारी किया गया है । कि प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के समय पूर्वाहन 09:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् पूर्वाह्न 09:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

Bihar Board Exam OMR Sheet Fill : OMR Sheets कैसे भरें 2024 परीक्षा में नया नियम

Bihar Board Exam OMR Sheet Fill : OMR Sheets कैसे भरें 2024 परीक्षा में नया नियम || Download NOW

5. परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर नहीं मिलेगी एंट्री

बिहार में इतनी शीत लहर होने के बावजूद भी बोर्ड की ओर से यह निर्देश दिया गया है की परीक्षा भवन में किसी भी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी

6. नहीं ले जानी है कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन

अगर आप परीक्षा देने वाले है तो आप सभी के फाइनल परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं लें जायेंगे और निर्दिष्ट स्थान / सीट पर ही बैठेंगे।

7. परीक्षार्थी को एक OMR Sheet और एक उत्तर पुस्तिका के अलावा नहीं मिलेगा अन्य पुस्तक और OMR Sheet

परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं एक उत्तरपुस्तिका मिलेगी, जिस पर परीक्षार्थी की विवरणी अंकित रहेगा। परीक्षार्थी ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के उपरांत जाँच कर आश्वस्त हो लेंगे कि यह ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका उन्हीं की है। अतिरिक्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी। तो आप सभी अपने उत्तर पुस्तिका में किसी भी प्रकार की छेड़खानी ना करें

8. प्रश्न पत्र पर दिए गए निर्देश को पढ़ना काफी आवश्यक

जैसे ही आप परीक्षा देने अंदर जाएंगे तो आपके प्रश्न पत्र मिलेगा । इसके ऊपर निर्देश दिए गए होते हैं । जिनको आपको पढ़ना काफी आवश्यक है। उसपर बताए गए सभी निर्देशों का पालन आपको करना पड़ता है।

Bihar Board Matric Inter Exam 2024 | Bihar Board Big News! बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा में चार बड़े बदलाव ख़ुशी से झूम उठोगे

Bihar Board Matric Inter Exam 2024 | Bihar Board Big News! बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा में चार बड़े बदलाव ख़ुशी से झूम उठोगे

 

9. परीक्षार्थी सेट कोड को अवश्य भरे

परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायाँ भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अंकित किया जाएगा और जिस सेट कोड का प्रश्न पत्र आपको मिला है, उस प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा। उ०पु० के दाहिना भाग में भी प्रश्न पत्र सेट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को भरा जाएगा

(प्रगाढ़ किया जाएगा) एवं निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक अंकित करते हुए अपना पूरा नाम एवं विषय का नाम अंकित कर परीक्षार्थी द्वारा अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा। ओ० एम० आर० उत्तर पत्रक में भी परीक्षार्थी द्वारा निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक, परीक्षा केन्द्र का नाम, अपना पूर्ण हस्ताक्षर तथा प्रश्न पत्र का सेट कोड को निर्दिष्ट बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)।

10. OMR Sheet और उत्तरपुस्तिका को मोड़ना नही है

उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों को मोड़ेंगे-फाड़ेंगे नहीं तथा बीच-बीच में व्यर्थ ही खाली नहीं छोड़ेगेंप्रश्न-पत्र में दी हुई संख्या के अनुसार अपने उत्तरों की संख्या लिखेंगे तथा प्रश्नोत्तर के समाप्त होने पर अंतिम में एक नीचे क्षेतिज रेखा खींच देंगे।

11. रफ कार्य को काट/क्रॉस (X) कर देना अनिवार्य होगा।

यदि आप अपने उत्तर पुस्तिका में रफ कार्य करने की आवश्यकता हो, तो परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर रफ कार्य कर सकते हैं परन्तु परीक्षोपरान्त परीक्षार्थी द्वारा उस रफ कार्य को काट/क्रॉस (X) कर देना अनिवार्य होगा

12. अपना अटैंडेंस जरुर बनाए

परीक्षा के दौरान आपके रूम में उपस्थित शिक्षक के द्वारा आपका अटेंडेंस बनाने के लिए एक अटेंडेंस पत्र आएगा जिसको आपको बनाना बेहद ही जरूरी है। नहीं तो उसे दिन की परीक्षा आपकी मान्य नहीं होगा।

13. परीक्षा कक्ष किसी छात्र से बात न करें अन्यथा होंगे बाहर

परीक्षा कक्ष में एक-दूसरे से मदद लेने या देने, बातचीत करने अथवा किसी प्रकार का कदाचार अपनाने के अपराध में पकड़े गये परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।

14. व्हाईटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड का उपयोग वर्जित

उत्तरपुस्तिका एवं ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रकों पर व्हाईटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित है। ऐसा पाये जाने पर कदाचार का मामला मानते हुए परीक्षाफल अमान्य (Invalid) कर दिया जाएगा।

15. परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक को समर्पित ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को पुनः नहीं लोटायी जाएगी।

16. परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

भारत में कोरोना की मामले अब बहुत काम आ रहे हैं लेकिन बिहार बोर्ड के द्वारा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आने का सख्त निर्देश दिया गया है तो आप सभी परीक्षा भवन पर मास्क लेकर अवश्य जाएं उम्मीद करते हैं आप सभी को जानकारी अच्छी लगी होगी इसी तरह की पूरी सच्ची जानकारी के लिए और बिहार बोर्ड की तैयारी करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे Bihar Board Exam Center Guideline 2024 

Important links here

Bihar Board Matric Inter Exam 2024
Name Of The Board BSEB 
Name Of The Article Exam Center Rule
Final Board Exam  2024
Session 2023-24
OMR Sheet Download CLICK Here
Official Website Click Here
YouTube Channel  Click Here
WhatsApp चैनल फॉलो करें Follow Now
Chapter Wise Subjective Question Answer Click Here 
Privious year Question Paper Click Here 

Bihar Board exam me top kaise kare 2024 || टॉपर बनने के लिए इन पांच बातों का ध्यान जरूर रखें जरूर रखें

Leave a Comment