मशरूम की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि जितने भी किसान मशरूम की खेती करते हैं उनको बिहार सरकार की ओर से एकीकृत बागवानी योजना के तहत किसानों को 50% यानी की 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है
जैसा की आप सभी को पता है कि आजकल की किसान पारंपरिक कृषि को छोड़कर बागवानी फसल को ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं। क्योंकि इसमें कम जमीन की आवश्यकता होती है और मुनाफा काफी ज्यादा होती है। ऐसा ही मशरूम की खेती भी डींगरी , दूधिया , प्रैक्टिस तथा सिटोक के किस्म में उगाई जाती है। जिसके लिए बिहार सरकार की ओर से किसानों को बड़ी प्रोत्साहन राशि दी किस रही है।
मशरूम के किसानों को सुनहरा मौका
जितने भी किसान मशरूम की खेती करते हैं उनके लिए एक सुनहरा मौका है कि मशरूम की खेती करने पर बिहार सरकार की ओर से 50% का अनुदान राशि दिया जाता है। राज्य सरकार ने मशरूम की खेती की लागत 2000000 रुपए बताई है। जिसका 50% यानी कि 1000000 का अनुदान खुद सरकार दे रही है। और एक अच्छी बात यह है कि किस मशरूम की खेती के लिए बैंक से लोन भी ले सकते हैं। मशरूम की खेती से जुड़े अन्य जानकारी के लिए आपको बागवानी के ऑफिशियल वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा
मशरुम से क्या-क्या बनते हैं
अगर आप मसरुम की खेती करना चाहते हैं तो आप बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते है क्योंकि हम आपको बता दें की मशरुम से कोई प्रकार की खाने की सामग्री के अलावा अन्य कई प्रोडक्ट बनाए जाते हैं मशरुम की 1kg का कीमत ₹700 से अधिक रहती हैं
https://dlsofficial.com/bihar-board-matric-1st-division-scholarship-2023-last-date-bihar-board-matric-1st-division-scholarship-2022-23/
https://vviquestions.com/bgmi-redeem-codes-for-aug-9-2023-unlock-exciting-rewards-and-free-gifts/