Bihar Board Matric Live Test 2023Science हमारा पर्यावरण | 10th Science Live Test 2022 | BSEB 10th Class Live Test 2022 | By dlsofficial On Sep 16, 2021 0 Share 0% 0 हमारा पर्यावरण | Bihar Board Class 10th Science Live Test 2022 DLS Education Mantu Sirहमारा पर्यावरण 1 / 20 ओजोन परत पाया जाता है (a) वायुमंडल के निचले सतह में (b) वायुमंडल के ऊपरी सतह में (c) वायुमंडल के मध्य सतह में (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 20 प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं (a) शाकाहारी (b) मांसाहारी (c) सर्वाहारी (d) अपघटक 3 / 20 जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं (a) भूतापीय ऊर्जा (b) पवन ऊर्जा (c) जीवाश्मी ईंधन (d) जैव मात्रा 4 / 20 निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है? (a) CNG (b) LPG (c) बायोगैस (d) कोयला 5 / 20 निम्नांकित में कौन आहार शंखला का निर्माण करते हैं? (a) घास, गेहूँ तथा आम (b) घास, बकरी तथा मानव (c) बकरी, गाय तथा हाथी (d) घास, मछली तथा बकरी 6 / 20 ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन जिम्मेवार है? (a) CO2 (b) SO2 (c) CFC (d) NO2 7 / 20 ऊर्जा का SI मात्रक होता है (a) कैलोरी (b) जूल (c) ताप (d) न्यूटन 8 / 20 ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या होती है। (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 4 9 / 20 अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता है? (a) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए (b) उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए (c) उपभोक्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 20 किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले होते हैं (a) उत्पादक (b) उपभोक्ता (c) अपघटनकर्ता (d) सूक्ष्मजीव 11 / 20 निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में रखेंगे? (a) हरे पौधे (b) नीलहरित शैवाल (c) जंगली जानवर (d) फूल और पत्ते 12 / 20 पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता है। (a) एकदिशीय (b) द्विदिशीय (c) बहुदिशीय (d) किसी भी दिशा में 13 / 20 निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता है? (a) USA (b) भारत (c) जापान (d) डेनमार्क 14 / 20 निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वाराअपघटित होनेवाला पदार्थ है? (a) सूखे घास, पत्ते (b) पॉलीथीन बैग (c) रबर (d) प्लैस्टिक 15 / 20 अपघटक का उदाहरण है (a) कवक (b) गाय (c) बाघ (d) घास 16 / 20 सही आहार श्रृंखला है (a) चिड़िया → साँप → घास (b) मछली → घास → गाय (c) बकरी → घास → हिरण (d) घास → हिरण → शेर 17 / 20 ठोस अपशिष्टों का निष्पादन निम्नलिखित में से किन विधियों के द्वारा किया जाता है (a) कम्पोस्ट बनाना (b) भूमि की भराई (c) ऊष्मीय विधि (d) इनमें से सभी 18 / 20 निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है? (a) DDT (b) कागज (c) वाहित मलजल (d) इनमें कोई नहीं 19 / 20 निम्नलिखित में कौन उत्पादक है? (a) सर्प (b) मेढ़क (c) ग्रासहॉपर (d) घास 20 / 20 निम्न में कौन-से समूहों में जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ है? (a) घास, पुष्प तथा चमड़ा (b) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक (c) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस (d) केक, लकड़ी एवं घास कृपया इंतजार करे आपका रिजल्ट तैयार हो रहा है।............ Your score is The average score is 0% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% फिर से Test शुरू करें 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail