मानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार | Science Class 10th Live Test 2022 | Bihar Board 10th Live Test 2022 | Leave a Comment / Bihar Board Matric Live Test 2023, Science / By dlsofficial 0% 2998 मानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार | Bihar Board Class 10th Science Live Test 2022 DLS Education Mantu Sirमानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार 1 / 20 जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है (a) दूर दृष्टिदोष (b) निकट दृष्टि दोष (c) जरा दृष्टिदोष (d) वर्णाधता 2 / 20 सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है (a) 25 m (b) 2.5 m (c) 25 cm (d) 2.5 cm 3 / 20 स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक होता है? (a) लाल (b) पीला (c) बैंगनी (d) हरा 4 / 20 नेत्र में किसी वस्तु का कैसा प्रतिबिंब बनता है? (a) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा (b) काल्पनिक. उलटा तथा बडा (c) वास्तविक, उलटा तथा छोटा (d) वास्तविक, उलटा तथा बड़ा 5 / 20 निकट दृष्टिदोष का निवारण किस लेंस से होता है? (a) उत्तल (b) अवतल (c) बाइफोकल (d) सिलिन्ड्रिकल 6 / 20 स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है? (a) काँच की सिल्ली (b) अवतल दर्पण (c) उत्तल लेंस (d) प्रिज्म 7 / 20 जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं? (a) लाल (b) नारंगी (c) हरा (d) नीला 8 / 20 नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है (a) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर (b) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर (c) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 20 किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है? (a) कॉर्निया (b) रेटिना (c) पुतली (d) आइरिस 10 / 20 आँख अपने लेंस की फोकस-दूरी को बदल कर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफदेख सकता है। आँख के इस गुणको कहते हैं। (a) दूरदृष्टिता (b) समंजन-क्षमता (c) निकट दृष्टिता (d) जरा-दूरदर्शिता 11 / 20 किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के किस भाग पर बनता है? (a) कॉर्निया (b) रेटिना या दृष्टिपटल (c) पुतली (d) आइरिस 12 / 20 किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है? (a) निकट दृष्टि दोष (b) दीर्घ-दृष्टि दोष (c) जरा-दूर दृष्टिता (d) मोतियाबिंद 13 / 20 सामान्य आँख के लिए उसकी समंजन-क्षमता कितना होता है? (a) 5D (b) 4D (c) 3D (d) 2D 14 / 20 वह वर्णपट्ट जिसपर प्राप्त सभी रंग स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ते हैं, क्या कहलाता है? (a) शुद्ध वर्णपट्ट (b) अशुद्ध वर्णपट्ट (c) स्पेक्ट्रम (d) वर्णाध 15 / 20 मानव नेत्र जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब है, वह है (a) कॉर्निया (b) परितारिका (c) पुतली (d) दृष्टि पटल 16 / 20 आँख व्यवहार होता है (a) अवतल दर्पण की तरह (b) उत्तल लेंस की तरह (c) समतल दर्पण की तरह (d) इनमें से कोई नहीं 17 / 20 1 Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता है (a) 10-10 m (b) 10-8 m (c) 10-11 m (d) इनमें कोई नहीं 18 / 20 हमारी आँखें जो देख सकती हैं वे वस्तुएँ होती हैं (a) दीप्त (b) प्रदीप्त (c) दीप्त या प्रदीप्त (d) इनमें कोई नहीं 19 / 20 आइरिस के पीछेवाली परत को क्या कहते हैं? (a) नेत्रद्वार (b) रेटिना (c) परितारिका (d) सिलियरी पेशियाँ 20 / 20 पुतली के साइज को कौन नियंत्रित करता है? (a) पक्ष्माभी (b) परितारिका (c) नेत्र लेंस (d) रेटिना कृपया इंतजार करे आपका रिजल्ट तैयार हो रहा है।............ Your score is The average score is 59% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% फिर से Test शुरू करें